–केडीबी द्वारा 68 लाख के अनुदान से कराए जा रहे विकास कार्यों का भी किया अवलोकन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को पौराणिक तीर्थ कालेश्वर महादेव मंदिर में उपायुक्त मुकुल कुमार ने वैश्विक महामारी से बचाव और विश्व शांति की कामना से महाआरती की। यहां तीर्थ पहुंचने पर श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के पदाधिकारियों एवं सभा द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र वेद विद्यालय के ब्रह्मचारियों, मुख्य आचार्य पंडित नरेश कौशिक ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ उपायुक्त का स्वागत किया। तिलक के उपरांत डीसी ने तीर्थ पर विराजमान भगवान कालेश्वर के दरबार में हाजिरी लगाई और श्रावण के प्रथम सोमवार पर सूखे मेवों, फलों,पुष्पों एवं अन्य सामग्री से विशेष श्रृंगार किए गए महाकालेश्वर शिवलिंग की विधिपूर्वक पूजा अर्चना एवं महाआरती की।इस अवसर पर सभा के मुख्य सलाहाकार एवं केडीबी के पूर्व सदस्य जयनारायण शर्मा एडवोकेट एवं अध्यक्ष पंडित पवन शर्मा शास्त्री ने शिव पटका और प्रसाद भेंट किया।
संरक्षक नरेंद्र शर्मा निंदी,प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी, नितिन भारद्वाज लाली, कोषाध्यक्ष विजय अत्री, डा.विजय शर्मा,डा.मनोज शर्मा,रवि प्रकाश शर्मा, यशपाल शर्मा,नरेश भारद्वाज,पृथ्वीनाथ गौतम,रघुबीर गौतम,विश्वकांत शर्मा, महाबीर शर्मा,राजीव शर्मा, अशोक शर्मा,शशिकांत,अशोक वत्स,हरीष गौंदिया,राजकुमार शर्मा, सुरेश दानी,अशोक आश्री,कुलविंदर सलूजा,पूर्ण चंद,माई चंद सैनी,तिलक राज,नीरज ढुल,अश्वनी गौतम,सुरेंद्र, विनोद जिंदल,डा.दिप्ती शर्मा,मधुमति शर्मा,सरोज शर्मा,कुसुम शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। महाआरती के उपरांत उपायुक्त ने कालेश्वर तीर्थ पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा कराए जा रहे 68 लाख रुपए के अनुदान से कराए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों और साईं मंदिर का भी अवलोकन किया। उन्होने तीर्थ के जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया।