महापंचायत में लिए जाएंगे कड़े निर्णय, तैयार होगी रणनीति
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान लेंगे महापंचायत में भाग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (मान ग्रुप) के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश और उसके साथियों द्वारा सिखों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर सिख महापंचायत एक अगस्त को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में होगी। इस महापंचायत में दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा विशेष रूप से शिरकत करेंगे। मनजिदंर सिंह सिरसा की अगुवाई में सिख संगत द्वारा कड़े निर्णय लेते हुए इस मामले में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। यह निर्णय लेने से पहले सिख परिवार हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कवलजीत सिंह अजराना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग से मिला।
अजराना ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है और एसपी ने २८ जुलाई तक आरोपी पर केस दर्ज कर उसे गिरफतार करने का आश्वासन दिया है। कवलजीत सिंह अजराना ने स्पष्ट किया कि भाकियू (मान) के प्रदेशाध्यक्ष गुणीप्रकाश से इस मामले में बातचीत करने के लिए कोई भी कमेटी नहीं बनाई गई। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, इसलिए या तो गुणीप्रकाश गुरुद्वारा साहिब में आकर सिख संगत से माफी मांगे, अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।
उन्होंने चेताया कि यदि प्रशासन द्वारा इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाया गया, तो फिर सिख संगत आंदोलन करने पर विवश होगी, जिसका पूरा उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। अजराना ने कहा कि गुणी प्रकाश ने सरकार के इशारे पर यह बयानबाजी की है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अजराना के अनुसार इस मामले को लेकर सिखों में रोष पनप रहा है। रोष स्वरूप सिख संगत २४ जुलाई को जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के साथ-साथ पुलिस को भी लिखित शिकायत दे चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया। इससे सिख संगत में रोष बढ़ता जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप सिखों ने एक अगस्त को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में सिख महापंचायत करने का निर्णय लिया है।
इस सिख महापंचायत में दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा विशेष रूप भाग लेंगे। दिल्ली कमेटी के प्रधान की अगुवाई में कड़े निर्णय लेने के साथ-साथ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक ज्ञानी तेजपाल सिंह, शिरोमणि अकाली दल कुरुक्षेत्र जिला के शहरी प्रधान तजिंदर सिंह मककड़, गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर अमरिंदर सिंह, हरकीरत सिंह, प्रताप सिंह, विजेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
काबिलेजिक्र है कि भाकियू (मान ग्रुप) के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश २२ जुलाई २०२१ दिन वीरवार को लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र में एक मांग पत्र देने के लिए आए थे, जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को मांग पत्र सौंपा था। इस दौरान गुणी प्रकाश ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सिख समाज के खिलाफ धमकी भरे शबदों और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह मुद्दा काफी गर्माता जा रहा है।