न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सकसं से संबंधित नगरपालिका कर्मचारी संघ की जिला कमेटी ने में मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यकारिणी मिटिंग और स्कूलिंग “आज का दौर और चुनोतियां; विषय पर स्कूलिंग आयोजित की। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान जगदीश कुमार ने की, जबकि संचालन जिला सचिव व ब्लॉक के सचिव राजपाल परोचा, राजबीर चन्द ने किया।पुरानी कचहरी रानी तालाब के समीप ऑफिस में आयोजित बैठक में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व राज्य सचिव सुरेश उचाना मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मेहनतकश जनता के सामने मंहगाई, बेरोजगारी, भुखमरी समेत अनेक चुनोतियां है। सत्तापक्ष इन चुनौतियों को हल करने की बजाय पूंजीवाद का पैरोकार बन तमाशा देख रहा है। इसलिए इन सभी चुनोतियों से पार पाने के लिए कर्मचारियों, मजदूरों व किसानों समेत तमाम मेहनतकश जनता को एकजुट होकर पूंजीवादी ताक़तों को मुहतोड़ जबाब देना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि पूंजीवादी ताकतें जनता के भाईचारे को बिगाड़ने और अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए अनेकों हथकंडे अपनाती है, जिसे अपनी समझ से भांपते हुए आपसी भाईचारा बनाये रखना ही इस स्कूलिंग का मुख्य मकसद है, ताकि समाज के तमाम वर्ग अमन चैन से रहते हुए सभी आधारभूत सुविधाओं को अपनी एकजुटता के बल पर प्राप्त कर सके।नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपमहासचिव शिवचरण, राज्य उपप्रधान सुभाष गुनशर ने कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही है दूसरी तरफ दलित सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव करके इनके साथ धोखा कर रही है। इस कारण सफाई फायर व दफ्तर के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
गत वर्ष 25 अप्रैल व 17 अगस्त को विभागीय मंत्री के साथ संगठन की मीटिंग में विभिन्न मांगों पर बनी सहमति के परिपत्र जारी करने में आनाकानी की जा रही है। इसीलिए नगर पालिकाओं, नगर परिषदों व नगर निगमों के सभी कच्चे-पक्के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में इकट्ठे होकर जोरदार विरोध जताते हुए हरियाणा सरकार को चेताया है कि अगर मानी गई मांगों के परिपत्र जल्द ही जारी नहीं किए तो 30 जुलाई तक राज्य कमेटी के 5 जत्थे प्रदेश के सभी पालिका कर्मचारियों से सम्पर्क करेंगे। 30 जुलाई को नोटिस डे के रूप में मनाते हुए 27 अगस्त के सामुहिक अवकाश का नोटिस सभी कार्यालयों में सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से दिया जायेगा। इसी बीच 17 अगस्त को झाड़ू प्रदर्शन करते हुए व काले झंडे लेकर सरकार को चेताया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन से आम जनता को कोई परेशानी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी हरियाणा की गठबंधन सरकार व विभागीय मंत्री अनिल विज की होगी।
उन्होंने मांग की कि जींद से हटाए गए 80 रात्रि के व अन्य कर्मचारियों समेत प्रदेश से हटाए गए सभी कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर लिया जाए, करोना कॉल में दुर्घटना होने पर कर्मचारी को 50 लाख रुपए विशेष सहायता राशि व परिवार के सदस्य को स्थाई नौकरी देना व डोर टू डोर वर्क लोड, दफ्तरों में लगे क्लास फोर थ्री के कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके महकमे के रोल पर करना सफाई फायर सीवर का जोखिम पूर्ण कार्य होने के कारण ₹4000 प्रति माह जोखिम भत्ता, दो साल के सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पक्का होने तक समान काम समान वेतन मान लागू करना, कच्चे कर्मचारियों के वेतन में से काटा गया इपीएफ ईएसआई का पैसा समय-समय पर उनके खातों में जमा करवाना व ऐसा न करने वाले अधिकारी व ठेकेदारों पर जांच करवा कर कार्रवाई करना पुरानी पेंशन व एक्स ग्रेशिया बहाल करना दलितों महिलाओं के उत्पीड़न पर रोक लगाना, फायर के 1366 कर्मचारियों को नियमित होने तक सेवा सुरक्षा देना, फायर के रेगुलर कर्मचारियों को शर्तों में ढील देकर प्रमोशन व एसीपी का लाभ देना व धुलाई भत्ता लागू करना, नगर पालिका व नगर परिषद नगर निगमों मैं खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती करना, आबादी क्षेत्रफल के अनुसार 12 हजार सफाई कर्मचारियों की स्थाई भर्ती करना, चौथे व तीसरे दर्जे के कर्मचारियों की छटनी पर रोक लगाना व हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा ड्यूटी पर वापस लेना, बेगार प्रथा पर रोक लगाना व हर महीने की 7 तारीख से पहले वेतन देना आदि मांगों को अतिशीघ्र लागू किया जाए।इस अवसर नगरपालिका कर्मचारी संघ के जींद ब्लॉक प्रधान बलजिदंर सिंह, उप प्रधान सोहन लाल, कैशियर हरबंस लाल, प्रैस सचिव अजय कुमार, जुलाना ब्लॉक प्रधान जूनियर, उचाना से राजेश राणा, सफीदो से अजय कुमार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।