संदीप गौतम/न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। हरियाणा पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पांच लाख रुपये का कैशलेस चिकित्सा बीमा योजना लागू करने के फैसले का स्वागत किया है। राज्य सरकार ने कल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई इस संबंध में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में यह निर्णय लिया। अभी इस संबंध में सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी।
संघ के अध्यक्ष केबी पण्डित ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पत्रकारों को कैशलेस चिकित्सा बीमा की नितांत आवश्यकता थी। राज्य सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संख्या कुल पत्रकारों की संख्या का 25 प्रतिशत है। इसलिए मुख्यमंत्री को गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी कैशलेस चिकित्सा का लाभ देने पर विचार करना चाहिए। सबसे ज्यादा शोषण के यही पत्रकार शिकार है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना गत 26 अक्तूबर 2018 को लागू की गई थी लेकिन तकनीकी कारणों से यह योजना अभी तक लटकी हुई थी। हरियाणा पत्रकार संघ ने गत 16 जून को राज्य के पत्रकारों की मांगों के संदर्भ में दिए गए नौंवे ज्ञापन में अपनी इस मांग को दोहराया था और मुख्यमंत्री से मिलकर भी इस संबंध में अनुरोध किया था।
पण्डित ने कहा कि प्रेस एके्रडिटेशन कमेटी के गठन का मामला भी गत सात वर्षों से लटका पड़ा है, इस समिति का गठन भी तुरंत किया जाए। इसी प्रकार पत्रकार पेंशन योजना का सरलीकरण कर उन सभी पत्रकारों को इसका लाभ दिया जाना चाहिए जिनकी आयु 60 वर्ष हो गई है और वे पत्रकारिता में 20 सालों से कार्यरत हैं। पेंशन योजना में गत पांच साल के एके्रडिटेशन की शर्त को लागू करने के कारण लगभग 600 पत्रकार इससे वंचित हैं। मान्यता की पांच साल की शर्त को हटाया जाना चाहिए। ज्ञापन में सरकार के कुल विज्ञापन बजट का 25 प्रतिशत लघु और मंझोले समाचार पत्रों के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ के सदस्य कैशलेस चिकित्सा योजना के लागू होने से गद्गद् है और इस सम्बन्ध में राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कैशलेस चिकित्सा बीमा देने का फैसला तो ले लिया लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि यह योजना कैसे लागू की जाएगी।