सुबह और सायं के सत्र में होगी परीक्षा, परीक्षा स्टाफ को भी करनी होगी नियमों की पालना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आगामी 7 और 8 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा को लेकर कोविड गाईडलाईंस की पालना करते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाने सुनिश्चित किए जाए। उपायुक्त मुकुल कुमार मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में परीक्षा के आयोजन से सम्बन्धित केन्द्रों के अधिकारियों व अधीक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 7 व 8 अगस्त को होने वाली पुलिस कांस्टेबल(पुरुष) की लिखित परीक्षा कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुसार आयेाजित की जाएगी।
इसके लिए डयूटी पर तैनात सभी अधिकारी व केन्द्र अधीक्षक परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों से मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करे। इसके अलावा जो स्टाफ डयूटी पर रहेगा वह मास्क के साथ-साथ गलब्ज भी पहनकर परीक्षा केन्द्र में आएंगे। परीक्षा 2 सत्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें सुबह के सत्र में 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक तथा सायं के सत्र में 3 बजे से सायं 4 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा होगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में 16600 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इनके लिए दोनों दिनों में दोनों सत्रों के लिए 60 केन्द्र बनाएं गए है। सम्बन्धित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में इन्चार्ज होंगे। सभी अधिकारी और केन्द्र अधीक्षक अपने- अपने केन्द्रों को देख ले ताकि परीक्षा के दिन कोई समस्या ना आए। इसके साथ-साथ फ्रिसकिंग, जैमर और वीडियों टीम से तालमेल कर ले, इन टीमों को आई कार्ड जारी किए जाएंगे ताकि कोई समस्या ना आए।
परीक्षा के दोनों दिन दोनों सत्रों में किसी को भी मोबाईल साथ रखने की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षा को सफलतापूर्वक तथा पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाएं। इस मौके पर एसडीएम सोनू राम, नगराधीश हरप्रीत कौर, जिला खजाना अधिकारी राजीव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आश्री, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से कवलजीत सैनी सहित परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षक उपस्थित थे।