न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं एवं उनके आदर्शों का गुणगान करने के लिए अग्र भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के आयोजन के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष अजय गोयल की अध्यक्षता में अशोका राइस मिल में हुई। बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव खरैती लाल सिंगला भी मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि 13 से 17 अगस्त तक अग्र भागवत कथा कुरुक्षेत्र के रेलवे रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में होगी।
विख्यात कथा वाचक प. विजय शंकर मेहता व्यासपीठ से अग्र भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे। कथा श्रवण के लिए दूर दूर से अग्रवाल समाज के बंधुओं सहित अन्य श्रद्धालु पहुंचेंगे। सिंगला ने बताया कि अग्र भागवत कथा के शुभारम्भ से पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकलेगी। यह यात्रा सनातन धर्म मंदिर नई कालोनी से प्रारम्भ होकर विभिन्न बाजारों से होती हुई कथा स्थल अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी। कथा आयोजन के लिए आयोजित बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव खरैती लाल सिंगला के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंगला, प्रदेश सचिव मित्रसेन गुप्ता, जिला संरक्षक राम निवास बंसल, महासचिव राजीव गर्ग, कृष्ण कंसल इस्माईलाबाद, अशोक गोयल व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।