टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए यूथ क्लब मलोया ने कराया मैराथॉन
समाजसेवी सतिंदर सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिशंकर मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है और भारतीय टीम पूरे दमखम के साथ हिस्सा ले रही है। एक तरफ टोक्यो में भारतीय खिलाडिय़ों से पूरे देश को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भारत में खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक सुर में चीयर्स फॉर इंडिया का नारा लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए मंगलवार को मलोया में सुबह बाल मैराथॉन का आयोजन किया गया। इसमें 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तिरंगा हाथ में लिये खूब दौड़े।
मलोया में राधा स्वामी सत्संग के पास से शुरु हुए बाल मैराथॉन को समाज सेवी व वकील सतेंदर सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिशंकर मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सैंकड़ों बच्चों ने कोरोना के नियमों का ध्यान रखते हुए, हाथों में तिरंगा लेकर और भारत माता की जय के नारों के साथ दौड़ शुरु की। इस दौरान मलोया यूथ क्लब (स्मॉल फ्लैट्स) के अध्यक्ष अमित कुमार व अन्य की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को मैनेज किया गया और नारे लगाकर मौजूद लोगों को जोश से भरा। बच्चों ने अपनी दौड़ पूरी कर मलोया के ही बड़े पार्क में पहुंचे, यहां पर बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया गया और फिर रिफ्रेशमेंट दी गई।
इसके अलावा बाल मैराथॉन में शामिल सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सॢटफिकेट भी दिया गया। इस मौके पर सतेंदर सिंह ने कहा कि जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे ओलिंपिक खेलों में भारत को खूब सारे स्वर्ण पदक मिलें, यह नई पीढ़ी की सोच है। हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि युवा पीढ़ी को टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए चीयर्स फार इंडिया का नारा लगाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे की सलाह दी।
हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि अब पुराना समय चला गया है, ये नया भारत है। अब यहां पर अच्छे खिलाडिय़ों का सम्मान होता है। उन्हें खेलों में भाग लेने के पूरे अवसर मिलते हैं। युवा पीढ़ी पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग ले तो उनके लिए कोई भी नौकरी, सेना में भर्ती होने के रास्ते भी आसान हो जाते हैं। इस मौके पर संजय बिहारी, उदय राज यादव, राकेश मिश्रा, मनोज, लाल बहादुर, भोला राम, कमलेश, नरेंदर शर्मा, गजाधर, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रुदल कुमार, अमित कुमार, अमित मिश्रा, अनूप मिश्रा, निखिल, लॉबिश, अवनीश कुमार, रिंकू दुबे, कन्या, आरती, रंजन यादव, सुषमा, आनंद, दीपक, गोलू, शुभम, अजय पांडे आदि उपस्थित रहे।