बड़ा आखाड़ा उदासीन में श्रीचंद महाराज का 526वां प्रकटोत्सव संपन्न
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 27 अगस्त। बड़ा अखाड़ा उदासीन में वीरवार को श्रीचंद जी महाराज का 526वां प्रकटोत्सव श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया। अखाड़े के प्रबंधक महेश मुनि महाराज ने बताया कि श्रीचंद जी महाराज जोकि इस अखाड़े के ईष्ट हैं का प्रकटोत्सव संपूर्ण भारत व विश्व में जहां भी उदासीन संप्रदाय के संत महापुरुष रहते हैं वहां बड़े उल्लास से आयोजित किया जाता है। अखाड़ा के मंदिर में श्रीचंद महाराज का अभिषेक पूजन हवन करके संतों व ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। भंडारे के पश्चात शड्दर्शन साधु समाज की आम सभा संत ज्ञानेश्वर जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सचिव स्वामी रोशन पुरी ने बताया कि इस बैठक में मठ मंदिरों बारे विचार विमर्श के दौरान बताया गया कि कुछ समय पूर्व कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी कि हिंदु, सिख, जैन बोद्ध इत्यादि धर्मों के जितने भी छोटे बड़े धार्मिक स्थल हैं उनके बिजली के बिल माफ किए जाएंगे। यह घोषणा शीघ्र लागू की जानी चाहिए। दूसरा, कुरुक्षेत्र जिले के सभी धार्मिक स्थलों को नगर परिषद द्वारा हाऊस टैक्स जमा कराने के नोटिस आ चुके हैं ये भी माफ होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि आज तक कभी किसी धार्मिक स्थल से हाऊस टैक्स नहीं लिया गया सभी धार्मिक स्थलों में आगंतुकों के ठहरने व भोजन ईत्यादी का प्रबंध निशुल्क किया जाता है। शड्दर्शन साधु समाज ने सरकार से विनयपूर्वक प्रार्थना की गई है कि बिजली बिल माफी की घोषणा लागू करके हाऊस टैक्स देने का निर्णय वापिस लिया जाए जिससे थोड़ी राहत मिल सके।
इन धार्मिक स्थलों में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन भी जुटाया जा रहा है। इस अवसर पर शडदर्शन साधु समाज के पूर्व अध्यक्ष महंत बंसीपुरी, महेश मुनि, देवी शरण दास, ब्रह्मदास, ज्ञानदास, महंत अनूप गिरी, महंत विशाल मुनि दास, मंगल नाथ, राजेंद्र पाराशर सहित अन्य संत महात्मा एवं ब्राह्मण समुदाय शामिल रहा। इस दौरान कोरोना महामारी से संपूर्ण विश्व को मुक्ति हेतु प्रार्थना की गई।