रानी लक्ष्मी बाई सीनियर सेकैंडरी स्कूल मंगौली जाटान के चेयरमैन कृपाल सिंह, स्टाफ और बच्चों ने कनन सैनी को दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। रानी लक्ष्मी बाई सीनियर सेकैंडरी स्कूल मंगौली जाटान की छात्रा कनन सैनी पंजाबी रियलिटी शो किसमें कितना है दम के फाइनल में पहुंचने पर स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल के चेयरमैन कृपाल सिंह ने कनन सैनी के स्कूल में पहुंचने पर उसे स्कूल की और से सम्मानित करने के अलावा उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ और बच्चों ने भी कनन सैनी को बधाई देने के अलावा उसका मुंह मीठा करवाकर उसे बधाई दी।
कनन सैनी ने कोरोना संक्रमण के माहौल में अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। गांव गुढ़ा की कनन सैनी जो रानी लक्ष्मी बाई सीनियर सेकैंडरी स्कूल मंगौली जाटान की छात्रा का बेहतरीन डांस के दम पर पंजाबी रियलिटी शो किसमें कितना है दम में चयन हुआ था। कनन सैनी ने अपनी प्रतिभा के बल पर अब तक हुए डांस के सभी मुकाबले जीत कर फाईनल में प्रवेश किया है। इस प्रतियोगिता का फाइनल चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
स्कूल के चेयरमैन कृपाल सिंह ने कनन सैनी को बधाई देते हुए कहा कि कनन सैनी शुरु से ही प्रतिभा की धनी रही है और उसने अब तक आयोजित हुए डांस के सभी मुकाबले जीत कर अपनी प्रतिभा को न केवल साबित कर दिखाया बल्कि उसे एक नया रुप भी दिया है। उन्होंने कहाकि आज कोरोना संक्रमण के कारण जहां स्कूलों में बढऩे वाले बच्चें बुरी तरह से प्रभावित हुए है लेकिन कनन सैनी ने ऐसे माहौल में भी अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अन्य बच्चों को भी कनन सैनी की प्रतिभा से सीख लेने का आह्वान किया।