विधायक सुभाष सुधा ने मुख्य मार्गों के साथ गली मौहल्लों से खुद जाकर करवाई पानी की निकासी
शहर के सभी क्षेत्रों का विधायक ने लिया पानी निकासी को लेकर जायजा
अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। तेज बरसात के कारण शहर की गली हो या मौहल्ला या फिर मुख्य मार्ग जहां कहीं भी पानी नजर आया, वहीं पर पानी निकासी के लिए स्वयं विधायक सुभाष सुधा पहुंचे। विधायक ने स्वयं पानी में खड़े होकर सडक़ों, गलियों से पानी की निकासी करवाने का काम किया। हालांकि पूरे शहर में पानी की निकासी करवाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम भी लगातार काम कर रही है। बेशक तेज बरसात के कारण एक बार पानी खड़ा हो गया हो, लेकिन विधायक के प्रयासों से पानी की निकासी जल्द से जल्द करवाने का काम किया गया। विधायक सुभाष सुधा बुधवार को सुबह से ही शहर में पानी निकासी करवाने के लिए अपने घर से निकल पड़े।
विधायक ने सबसे पहले पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ के दोनों तरफ बरसात के बीच पानी निकासी की व्यवस्था को देखा। इसके बाद विधायक सुभाष सुधा ने शहर की कई गलियों और मौहल्लों का भी बरसाती पानी की निकासी को लेकर निरीक्षण किया। विधायक स्वयं पानी के बीच से होकर लोगों के घर-घर तक पहुंचे और सभी लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करवाने का हर सम्भव प्रयास भी किया। विधायक ने सभी जगहों पर पानी की निकासी करवाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी भी लगवाई और सभी ने बिना किसी देरी के मौके पर पहुंच कर पानी निकासी करवाने का काम शुरु करवाया।
इसके उपरांत विधायक सुभाष सुधा ने कृष्णा धाम मार्किट, दु:खभंजन कालोनी, जोगी मौहल्ला का अवलोकन करने के उपरांत सलारपुर रोड़ पर पहुंचे। विधायक ने लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों को मौके पर बुलाया। यहां पर पानी ज्यादा होने के कारण विधायक ने स्वयं मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सलारपुर रोड़ का काफी हिस्सा सडक़ और नाले से नीचे है, इसलिए इस जगह पर तकनीकी अधिकारियों से लेवल को चैक करवाया जाए, अगर नाला सडक़ से उंचा है, तो इस जगह पर स्थाई पम्पिंग प्रणाली को लगाया जाए।
इस योजना पर शीघ्र अतिशीघ्र काम किया जाए ताकि पानी की निकासी तेजी के साथ हो सके। इसके बाद विधायक सुभाष सुधा ने बिरला मंदिर, जाट धर्मशाला के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। यहां पर केडीबी के सीईओ अनुभव मेहता को भी मौके पर बुलाया और केडीबी की तरफ से आ रहे पानी की निकासी की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है। विधायक ने एक जगह पर दुकानदार द्वारा किए गए अतिक्रमण को पुलिस के माध्यम से हटवाकर पानी निकासी करवाने का काम किया। इस अतिक्रमण के कारण पूरी मार्किट में पानी जमा हो गया था, यह अतिक्रमण हटते ही पानी की निकासी हो गई।
विधायक ने कहा कि लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है, वे 24 घंटे लोगों के साथ खड़े है। उनका प्रयास है कि शहर के किसी भी व्यक्ति को रतिभर भी परेशानी नहीं आने दी जाए। इस कार्य में लोगों के सहयोग की भी निहायत जरुरत है। विधायक ने लोगों से यह भी अपील की है कि पानी निकासी की जगह पर अतिक्रमण ना करे और पॉलीथिन का प्रयोग ना करे, क्योंकि पॉलीथिन के कारण कई जगहों पर पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी शहर के हर कोने में पानी निकासी की व्यवस्था पर लगे हुए है। इस मौके पर निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्षा उमा सुधा, भाजपा युवा नेता साहिल सुधा, सीएसआई रुप रविन्द्र सिंह बिश्नोई, एसआई संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।