ओलंपिक में मेडल लाकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं: कृतिका
परिवार व क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर
न्यूज डेक्स संवाददाता
सफीदों। सफीदों की न्यू राजीव कॉलोनी निवासी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी अमरजीत वर्मा की 11 वर्षीय बेटी कृतिका ने शूटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करके सफीदों क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रभर में खुशी की लहर है और उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कृतिका के दादा ईश्वर वर्मा, पिता अमरजीत वर्मा व माता गीता वर्मा को अपनी बेटी की उपलब्धि पर नाज है। बता दें कि कृतिका ने पानीपत के द्रोणाचार्य एकेडमी पानीपत में ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में अंडर-14 ग्रुप में हिस्सा लिया था। यह ओपन शूटिंग की 5 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने 40-40 शॉट चलाएं। प्रत्येक शॉट 10 अंक का था और इन 400 अंक में से कृतिका ने 371 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीता। उसके पश्चात प्रथम स्थान पर आए 8 प्रतिभागियों के बीच चैंपियन ऑफ चैंपियन (सीओसी) करवाई गई।
इस प्रतियोगिता में कृतिका ने 24 शॉट्स लगाकर 240 में से 234.3 अंक प्राप्त करके फिर से प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल झटका। प्रतियोगिता में प्रथम आने पर कृतिका ने गोल्ड मेडल के साथ-साथ ट्रॉफी व 11000 रूपए की पुरस्कार राशि भी प्राप्त की। कृतिका ने अपनी उपलब्धि का सारा श्रेय अपने परिवारजनों व कोच संदीप को दिया है। पिछले लगभग 2 साल से कृतिका सफीदों की द्रोणाचार्य शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में शूटिंग की प्रैक्टिस करती है। शूटिंग के साथ-साथ कृतिका घुड़सवारी, तैराकी, क्रिकेट और पंजा लगाने में रुचि रखती हैं। इसके साथ-साथ वह पढ़ाई में भी अव्वल स्थान पर रहती है। कृतिका के पिता अमरजीत वर्मा एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारी हैं, मां गीता वर्मा इंग्लिश लेक्चरर है तथा चाचा सुमित वर्मा वन विभाग में एएसआई हैं। पत्रकारों से बातचीत में कृतिका ने ओलम्पिक में खेलने की इच्छा जताई है।