न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।शहर के भिवानी रोड फाटक के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।जीआरपी के अनुसार दुर्गा कालोनी की 75 वर्षीय महिला धनपति सोमवार रात को भिवानी रोड स्थित फाटक को पार कर रही थी। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि धनपति काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान थी और सोमवार रात को वह भिवानी रोड फाटक के पास चली गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जांच अधिकारी एसआई जयपाल ने बताया कि पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जुलाना से जैजैवंती रेललाइन के बीच एक 30 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।जीआरपी के अनुसार मंगलवार देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि जुलाना-जैजैवंती रेललाइन के बीच एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव के पास ऐसा कोई कागजात नहीं मिला। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। युवक की उम्र लगभग 30 साल है। वह नीले रंग की धारीदार और करीम रंग की पैंट पहने हुए था। जांच अधिकारी एचसी कविता ने बताया कि पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल जीआरपी शव की शिनाख्त करने में जुटी है।