न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। गांव ईशरहेड़ी में शिव मंदिर जीर्णाद्वार करने के उपरांत मंदिर में मूर्ति स्थापाना के लिए चल रही पूजा के दूसरे दिन भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया गया और ग्रामीणों ने भगवान शिव की वंदना की। प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव ईशरहेड़ी में शिव मंदिर के जीर्णाद्वार के बाद मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए मंदिर में दूसरे दिन भी सुबह से पूजा पाठ किया गया और 31 जुलाई को कलश व शोभा यात्रा के बाद मूर्ति स्थापना की जाएगी। प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव में सुख समृद्धि के लिए 31 जुलाई को पूरे गांव की तरफ से हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज भगवान भोलेनाथ की भक्तों के द्वारा फल, फुल, बेलपत्र, गंगाजल, दूध आदि के साथ महादेव का पूजन किया गया। प्रदीप कुमार ने बताया कि सावन मास भगवान भोलेनाथ का प्रिय मास है और जो भक्त निष्काम भाव से शिव का पूजन करने मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहाकि भगवान शिव बहुत ही सरल सहज देवताओं के भी देवता है अभिषेक करने से भगवान शिव सदा प्रसन्न रहते है। इस मौके पर पडि़त रामकरण शर्मा, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, प्रिंस शर्मा, लवकुमार ने मंत्रोच्चारण के साथ दूसरे दिन की पूजा आरंभ करवाई और पूरा दिन पाठ किया। आज पूजा का आरंभ ग्रामीणों की और से प्रदीप कुमार के द्वारा की गई। इस मौके पर रणबीर सिंह डांडा, नैब सिंह, जगतार सिंह, प्रदीप कुमार, अमरीक सिंह, बलिन्द्र सिंह, निर्मल सिंह, कर्म सिंह, प्रेमचंद, बंटी, धर्मेद्र, रोहित शर्र्मा, प्रदीप प्रजापत, परमजीत कश्यप व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।