वोटिंग के दौरान पुलिस बल रहा नगर पालिका पर तैनात
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।जुलाना की नगरपालिका में बुधवार को नपा के उप-प्रधान के खिलाफ अविश्र्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग हुई। जिसमें 10 पार्षदों ने भाग लिया। वोटिंग एसडीएम दलबीर सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें 9 पार्षदों ने नपा के उप प्रधान के खिलाफ वोटिंग की और उसके पक्ष में केवल उसकी एक ही वोट रही। जिससे उप प्रधान की कुर्सी चली गई। नपा के पार्षदों ने 22 जून को जींद के उपायुक्त को अविश्र्वास प्रस्ताव की मांग रखी थी। वोटिंग प्रकि्रया की विडियो रिकार्डिग की गई। वार्ड 6 के पार्षद विजय कुमार की उप प्रधान की कुर्सी चली गई।
वोटिंग के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। अब नए उप प्रधान का चुनाव किया जाएगा। -13 पार्षदों में से तीन ने नही लिया भाग-अविश्र्वास प्रस्ताव की वोटिंग में वार्ड 5 से सुदेश देवी, वार्ड 7 से पुष्पा तायल व वार्ड 8 से रीषिराम ने वोटिंग में भाग नही लिया, बाकि बचे 10 पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 9 ने उप प्रधान के खिलाफ वोटिंग की।
जींद के एसडीएम दलबीर सिंह का कहना है कि जुलाना नगरपालिका के उप प्रधान के खिलाफ अविश्र्वास प्रस्ताव के लिए सभी 13 पार्षदों को नोटिस देकर बुलाया गया था जिनमें से 10 ने भाग लिया और 9 ने अविश्र्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट डाले जबकि प्रस्ताव के खिलाफ एक ही वोट डाली गई।