न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। संजय गांधी ओम प्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा बाबैन में ऑनलाइन रैन डे मनाया गया। इस मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने न केवल बढ़-चढक़र हिस्सा लिया बल्कि अपने फोटो भी भेजे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सैनी ने कहा कि शिक्षा के साथ ही विभिन्न कल्चरल गतिविधियों का अपना विशेष महत्व है। ऐसी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व विकास होता है तथा उनमें कुछ नया करने की इच्छा जागृत होती है। उन्होंने ऐसे प्रयास के लिए स्कूल के शिक्षकों की प्रशंसा की तथा अभिभावकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं में कुछ नया करने की अभिरुचि जरूर पैदा हुई होगी।