बाजारों, हाइवे पर भरा बारिश का पानी
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। बारिश अब आफ्त बनने लगी है। उचाना क्षेत्र के खेतों में बारिश का पानी भरने से कपास की फसल को नुकसान होने लगा है तो बाजारों में पानी निकासी बारिश के बाद नहीं हो रही है। गुरूवार को सुबह हुई बारिश के बाद बाजारों में पानी भरने से दुकानदारों के साथ-साथ बाजारों में खरीददारी के लिए आने वाले परेशान रहे। डाकघर रोड पर एसबीआई बैंक, राजेंद्रा कालोनी में बैंक कॉम्प्लेक्स के पास, डाकघर के पास पानी भरा रहा। हाइवे पर सड़क किनारे बने पानी निकासी के लिए नाला से पानी की निकासी नहीं होने से हाइवे पर दोनों तरफ बारिश का पानी भरा रहा। हाइवे पर पानी भरने से आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी हुई। सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को सड़क में गढ्डे होने का डर बन गया है।
-खेतों में पानी भरने से कपास की फसल हुई खराब-बुडायन, भौंगरा सहित आस-पास के गांवों में जहां बारिश का पानी खेतों में भरा है वहां कपास की फसल को नुकसान होने लगा है। किसान दलबीर, जितेंद्र, दलेर, सुनील ने कहा कि दो दिनों से बारिश हो रही है। इससे पहले भी बीते सप्ताह बारिश हुई थी। खेतों में पानी भरने से कपास की फसल खराब होने लगी है। कई खेतों में तो कपास की फसल बिल्कुल खराब हो चुकी है। पानी भरने से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा गिरदावरी करवा कर किसानों को दिया जाए ताकि जो आरि्थक नुकसान उन्हें हुआ है उसकी कुछ भरपाई हो।
-दुकानों में भर रहा है पानी- नरसी, शीलू, रमेश, राजेश ने बताया कि लगातार दूसरे दिन बारिश हुई। डाकघर रोड पर पानी भरने से यहां से आने-जाने वाले वाहनों के चलते दुकानों में पानी भर रहा है। राजेंद्रा कालोनी में भी पानी भरने से वहां रहने वाले लोग परेशान है। शहर की सबसे प्रमुख कालोनी में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से परेशानी वहां के लोगों को हो रही है। हाइवे पर पुलिस थाना से पहले पानी भरा हुआ है। यहां पर बनाए गए पानी निकासी के नालों से पानी की निकासी नहीं हो रही है।
-हाइवे प्रशासन को लिखेंगे-एसडीएम डॉ. राजेश कोथ ने कहा कि बारिश के पानी की निकासी को लेकर हाइवे पर बनाए गए नालों से पानी की निकासी न होने पर हाइवे प्रशासन को लिखेंगे।