हर साल की भांति गुरुकुल के सभी छात्र मेरिट से पास
उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रबंधक समिति व अध्यापकों को दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के सभी 197 छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए मैरिट प्राप्त कर इतिहास रचा है, इतना ही नहीं गुरुकुल के 111 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये है। गुरुकुल के छात्र हिमांशु सिन्हा व हनी देवल ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ गुरुकुल टॉप किया है। शानदार परीक्षा परिणाम के लिए गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रधान कुलवन्त सैनी, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह सहित समस्त अध्यापकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी ने कहा कि अपने सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणामों की बदौलत ही गुरुकुल कुरुक्षेत्र ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसका पूरा श्रेय यहाँ की प्रबंधक समिति, प्राचार्य एवं अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन और छात्रों की कड़ी मेहनत को जाता है। नैतिक मूल्यों और संस्कारों के साथ बच्चों के श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों के दम पर ही गुरुकुल कुरुक्षेत्र लगातार चार वर्षों से हरियाणा का नंबर वन आवासीय विद्यालय है।
निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता ने बताया कि गुरुकुल के सभी 197 छात्रों ने मैरिट हासिल की वहीं 111 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 196 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम पर प्रधान कुलवंत सैनी ने सभी अध्यापकों का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर गुरुकुल के मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, परीक्षा नियंत्रक रमेश चन्द, एन.सी.सी अधिकारी श्रवण कुमार, आनन्द सिन्हा, डीपीई देवीदयाल, अशोक जोशी, पंकज धीर, दिनेश राणा, नरेन्द्र सिंगला, हरी कुमार, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।