न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। इजराइल एम्बेसी के नवनियुक्त मासव काउंसलर याहिर अशेल द्वारा एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द्र रामनगर का गत्त दिवस भ्रमण किया गया। मासव काउंसलर याहिर अशेल का केन्द्र पर पहुंचने पर केन्द्र संचालक एवं बागवानी विभाग के उपनिदेशक डा. बिल्लु यादिव ने स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र का मुख्य लक्ष्य हरियाणा राज्य में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना है। इस केन्द्र की मद्द से हरियाणा राज्य के मधुमक्खी पालक अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए तकनीकि व अनुदान के रूप में वित्तीय सहायता ले रहे है। मासव काउंसलर याहिर अशेल ने केन्द्र पर चल रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली और भविष्य में माशव की कार्यप्रणाली के बारे में बताया।
उन्होने बताया कि माशव के दूसरे चरण में तकनीक को मधुमक्खी पालको तक पहुंचाने के लिए केन्द्र का अहम योगदान रहेगा। इसके उपरांत उन्होंने शहद प्रसंस्करण इकाई व बॉटलिंग यूनिट का भ्रमण किया। इजराइल एम्बेसी के मासव काऊंसलर याहिर अशेल द्वारा एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द्र रामनगर द्वारा मधुमक्खी पालन के लिए दी जा रही सुविधाओ की सराहना करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस केन्द्र के भ्रमण करने का मौका मिला है। उपनिदेशक डा. बिल्लू यादव ने कहा कि इसी कार्य के लिए इंडो-इजराइल विलेज ऑफ एक्सीलैंस के तहत 10 गांव को गोद लिया गया है और केन्द्र द्वारा मधुमक्खी पालन के लिए समय-2 पर तकनीकि सहयोग दिया जा रहा है।
हरियाणा राज्य के मधुमक्खी पालक इस केन्द्र की मद्द से अनुदान राशि पर अपने शहद को प्रोसैस करवाकर बॉटलिंग उपरान्त अपना मार्का लगाकर मार्किट में बिक्री करते है इससे उनकी आय में वृद्धि होती है। केन्द्र पर स्थापित क्वाल्टी कन्ट्रोल लैब में मधुमक्खी पालक द्वारा प्रसंस्करण हेतु लाये गये कच्चे शहद की गुणवत्ता की जांच की जाती है। उन्होंने केन्द्र पर स्थापित छत्ता निर्माण इकाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा राज्य के मधुमक्खी पालक केन्द्र पर निर्मित उच्च गुणवत्ता की कॉम्ब शीट अनुदान राशि पर लेकर लाभ प्राप्त कर रहे है व मौन पेटिका निर्माण इकाई में उच्च गुणवत्ता की कैल लकड़ी के सुपर मधुमक्खी बॉक्स तैयार किये जाते हैं जोकि किसानों को वितरित किये जाते है।