क्लश यात्रा में महिलाओं श्रद्धालुओं ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। गांव ईशरहेड़ी के शिव मंदिर में पूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़ी धूमधाम से सपंन्न हुआ। शुक्रवार सुबह पंडित प्रदीप शास्त्री खरीण्डवा के नेतृत्व में अन्य पंडितों ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की और मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिवलिंग, श्री हुनमान जी, माता दुर्गा व राधा कृष्ण व नंदी की प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान वातावरण भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। श्रावण मास को भगवान शिव का अवतार माह माना जाता है। गांव ईशरहेड़ी में मूर्ति स्थापना से पूर्व गांव वासियों ने ढोल नगाडों के साथ गांव में कलश यात्रा निकाली गई और पूरे गांव की परिक्रमा की गई।
इस क्लश यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और पंडित प्रदीप शास्त्री खरीण्डवा ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने गांव की सुख-समृद्धि के पांच दिन के पाठ का आयोजन किया और 31 जुलाई दिन शनिवार को गांव में मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ कर आहुतियां डालकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पंडि़त प्रदीप शास्त्री ने कहा कि भगवान शिव देवों के देव है। उनकी विधिवत सच्चे मन से पूर्जा अर्चना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मन की शांति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए और इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।
इस मौके पर पडि़त रामकरण शर्मा, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, प्रिंस शर्मा, लवकुमार ने मंत्रोउच्चारण के साथ चौथे दिन की पूजा अर्चना करके कलश यात्रा आरंभ करवाई। इस मौके पर नम्बरदार जगदीश सिंह, रणबीर सिंह डांडा, नैब सिंह, जगतार सिंह, प्रदीप कुमार, अमरीक सिंह, बलिन्द्र सिंह, निर्मल सिंह, कर्म सिंह, प्रेमचंद, संदीप गर्ग, धर्मेद नैन, साहब सिंह, रोहित शर्र्मा, दिलबाग सिंह, प्रदीप प्रजापत, परमजीत कश्यप व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।