-कुरुक्षेत्र जिले का एकमात्र ट्रामा व क्रिटिकल केयर सेंटर है उजाला सिग्नस-डा.जफर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,28 अगस्त। उजाला सिग्नस अस्पताल टियर २ और टियर ३ शहरों में कम लागत और विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाला कुरुक्षेत्र जिले का एकमात्र ट्रामा व क्रिटिकल केयर सेंटर है,जहां एक छत के तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। अमर उजाला समूह के १३ अस्पतालों की श्रृंखला वाले उजाला सिग्नस अस्पताल हरियाणा,दिल्ली,यूपी और उत्तराखंड में पिछले कई वर्षों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं। डाक्टर मीट के दौरान पत्रकारों को यह जानकारी उजाला सिग्नस के यूनिट हेड डा.जफर शेख ने दी।
उन्होंने बताया उजाला सिग्नस अस्पताल श्रृंखला हरियाणा की सबसे बड़ी एनएबीएच अस्पतालों की श्रृंखला है,जहां एक छत के नीचे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का कार्डिएक यूनिट और आईसीयू यूनिट उपलब्ध हैं जिसमें फिलिप्स कैथलैब, सीमेंस सीटी स्कैन, कार्ल स्टॉरज़ लैप्रोस्कोपिक उपकरण आदि हैं, और ये सुविधाएं आसपास के क्षेत्र में कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं। डा.जफर ने बताया कि यहां सभी सुपर विशेषज्ञ और विशेषज्ञ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि आमतौर पर छोटे शहरों में मरीजों को अपनी अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के लिए भटकना पड़ता है या उसके लिए बड़े शहरों में आना जाना पड़ता है।मगर उजाला सिग्नस एक छत के नीचे सस्ती कीमतों के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। डा.जफर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-१९ के दौर ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। कोरोना के भय और स्वयं को स्वस्थ रखना बड़ी चुनौती है।
उन्होंने बताया कि इन हालात के बीच अमर उजाला ग्रुप का उजाला सिग्नस अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिये संकल्पबद्ध है। कोविड-१९ के बीच यहां केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों की पालना के साथ मरीजों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
इस दौरान उन्होंने उजाला सिग्नस अस्पताल की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उजाला सिग्नस पूरे जिला कुरुक्षेत्र का एकमात्र ट्रामा एवं क्रिटिकल केयर सेंटर हैं,जहां एक ही छत के नीचे सभी तरह के विशेषज्ञों के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस पत्रकार वार्ता में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा.संजीव गुप्ता, दिमाग व नसों के विशेषज्ञ डा.मृत्युंज्य सरकार,पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डा.रईस नूर खान,हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.प्रतीक, एंडोक्राइनोलाजी स्पेशलिस्ट डा.आशीष सहगल,यूरोलाजिस्ट डा.यूनस बट्ट,जनरल व लेप्रोस्कापिक सर्जन डा.संजय पंडित,फिजीशियन डा.पंकज कुमार, महिला एवं प्रसुती विभाग विशेषज्ञ डा.रचना,रेडियोलाजिस्ट डा.श्रीपरनाधर एवं पैथालाजिस्ट डा.प्रियंका गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। अस्पताल के सभी विशेषज्ञों से परिचय कराया और सभी डाक्टरों ने अपने अपने विभागों के बारे में संक्षिप्त जानकारी पत्रकारों दी।
डा.जफर ने बताया कि उजाला सिग्नस अस्पताल में सभी प्रकार के पैनल, जिनमें हरियाणा सरकार,आयुष्मान भारत,ईसीएचएस,ईएसआई और सभी प्रकार के टीपीए व इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध हैं। डा.जफर के मुताबिक १०० बेड के उजाला सिग्नस अस्पताल में सीटी स्कैन,एक्सरे,अल्ट्रासाउंड,टूडीइको,टीएमटी,एंडोस्कापी,कोलोनोस्कापी,इआरसीपी,सिगमोस्कापी,आर्थोस्कापी,एंजोग्राफी,एंजोप्लाटी,पेसमेकर,
जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है। डा.जफर ने बताया कि उजाला सिग्नस अस्पताल जिला कुरुक्षेत्र में पिछले छह वर्षों में सेवाओं में है। हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिला के अलावा उजाला सिग्नस के अस्पताल करनाल,कैथल,पानीपत,सोनीपत,रेवाड़ी, बहादुरगढ़, एवं पड़ौसी राज्य दिल्ली,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी सेवाएं दे रहे हैं।
बॉक्स
कोरोना ह्दय रोगियों के लिए खतरनाकः डॉ. संजीव गुप्ता
ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा उजाला सिग्नस अस्पताल में ह्दय संबंधित मरीजों की इलाज बहुत ही बेहतर तरीके से किया जाता है। मरीजों को दवाईयों के साथ-साथ खुद को स्वस्थ रखने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। डॉ. गुप्ता ने कहा इस समय देशभर में महामारी फैली हुई है। कोरोना का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर हो रहा है, जो पहले ही किसी गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं। अगर बात की जाए ह्दय रोगियों की तो इस समय उन्हें खुद का पहले से ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है।
बॉक्स
फिजीशियन डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि मौसम में परिवर्तन होने के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना वायरस के चलते इस मौसम में खांसी जुकाम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कोरोना एक दूसरे सै फैलने वाला एक वायरस है, जोकि इस समय कई देशों में फैला हुआ है। इसके खांसी, जुकाम व बुखार जैसे ही लक्ष्ण होते हैं। यदि किसी को इनमें से कोई भी लक्ष्ण खुद में महसूस होता है तो वह तुरंत डॉक्टर से सलाह ले।
बॉक्स
उजाला सिग्नस में हर प्रकार की सुविधाः डॉ. सरकार
दिमाग व नसों के विशेषज्ञ डॉ. मृत्युंज्य सरकार ने कहा कि पहले मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली व चंडीगढ़ जाना पड़ता था, लेकिन उजाला सिग्नस में लोगों की इस समस्या को देखते हुए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम को एक ही छत के नीचे लाया गया। अब जिला या जिला के आस पास का कोई भी व्यक्ति किसी भी समय सिग्नस में आ सकता है। उजाला सिग्नस में मरीजों की जांच के लिए आधुनिक मशीनें भी उपलब्ध हैं।
बॉक्स
दूरबीन से कई इलाज संभवः डॉ. रचना
महिला एवं प्रसुती विभाग विशेषज्ञ डॉ. रचना ने कहा कि अक्सर लोगों को दूरबीन ने इलाज करवाने में डर बना रहता है। इसमें डरने की जरूरत नहीं है। उजाला सिग्नस अस्पताल में दूरबीन से अब तक कई सफल ऑप्रेशन किए जा चुके है। हम सिर्फ मरीज का इलाज ही नहीं करते बल्कि हमारी कौशिश रहती है कि मरीज इलाज के बाद भी पहले की तरह सब कार्य कर सकते जो वह पहले करता था।
बॉक्स
उजाला सिग्नस में विशेषज्ञों की टीम
जनरल व लेप्रो स्कापिक सर्जन डॉ. संजय पंडित ने कहा कि उजाला सिग्नस कुरुक्षेत्र के पास विशेषज्ञों की टीम २४ घंटे मौजूद रहती है। अब तक बहुत से लोगों को यहां से बेहतर ईलाज मिल चुका है। मरीज को अस्पताल में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
बॉक्स
आधी रात को डॉक्टर हो जाते हैं उपलब्धः डॉ. श्रीपरनाधर
रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्रीपरनाधर ने कहा कि उन्हें इस संस्थान से जुडे डेढ साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। यहां डॉक्टर और मरीज के बीच एक परिवारिक संबंध है। यदि मरीज को आधी रात के समय भी डॉक्टर की जरूरत है तो डॉक्टर अपना फर्ज निभाते हुए तुरंत मरीज से मिलने के लिए पहुंचते है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वह समय समय पर अपना चैकअप करवाते रहें। इससे हमारें अंदर कि छोटी से छोटी खराबी का भी समय रहते पता चल जाता है। उजाला सिग्नस में हर प्रकार के चैकअप उपलब्ध है।