न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सीबीएससी बोर्ड के द्वारा जारी किये गए बाहरवीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर टेरी पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कियाI टीपीएस स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक 12वी कॉमर्स की छात्रा मेघा ने 91.8 % , ख़ुशी ने 86.6% , अंकित ने 80 %, नवजोत ने 79.8 % जतिन ने 78.8 %, सागर ने 78 % युवराज ने 63.4 % अंक प्राप्त किये, वन्ही 12वी नॉन मेडिकल के छात्र रिंकू ने 81% सनम्दीप ने 79.4 %, दीक्षांत ने 72.6 % अंक हासिल कर विद्यालय को गोरवान्वित किया है।
छात्रों ने इस शानदार प्रदर्शन का सारा श्रेय स्कूल प्रबंधन व कोविड के दौरान पढाई कराने वाले अपने टीचर्स को दिया। कोविड महामारी के दोरान स्कूल ने ग्रेट लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की सहायता से बच्चों को ऑनलाइन पढाई करवाई जिसकी अभिभावकों द्वारा सराहना की गई। स्कूल प्रिंसिपल मुक्ता अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक स्कूल ग्रेट लर्निंग जैसे ऑनलाइन एल ऍम एस से सुचारू पढाई करवा रहे है व आई आई टी दिल्ली के वर्चुअल लैब प्लेटफार्म की मदद से प्रैक्टिकल क्लासेज कराने में सक्षम है।
इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल मुक्ता अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता और अध्यापकों एवं स्कूल का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है। संस्थान की चेयरपर्सन गरिमा गुप्ता की ओर से बच्चों के शानदार पर्दर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।