न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। संयुक्त सचिव अनिल कुमार जोशी ने कहा कि यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी द्वारा प्रदेश में 31 मई 2021 को देवी अहिल्याबाई होल्कर के जयंती उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविरों का आयोजन करके एक नया कीर्तिमान बनाने का काम किया है। इन रक्तदान शिविरों में सैंकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। इसके लिए यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष विनोद पाल झांसा बधाई के पात्र है।
संयुक्त सचिव अनिल कुमार जोशी ने एक कार्यक्रम में उनकी इस उपलब्धि पर उनको प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड-19 कि महामारी में थैलेसीमिया पीडि़तों एवं दुर्घटनाग्रस्त जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए 1 दिन में सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। समाज के अन्य लोगों व संस्थाओं को भी इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन करना चाहिए। प्रोग्राम अधिकारी रोहित शर्मा ने कहा कि यह सोसायटी पिछले 20 वर्षों से राष्टï्र सेवा करने में लगी हुई है।
इसके साथ-साथ कोविड-19 महामारी के दौरान जरुरतमंदों तक खाना व राशन पहुंचाने, दुर्घटनाग्रस्त व जरुरतमंदों को रक्त मुहैया करवाने का काम रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर कर रही है। इस मौके पर युथ ब्लड डोनेशन सोसाइटी के अध्यक्ष विनोद पाल झांसा, हरियाणा पाल गडरिया धर्मशाला के प्रधान रमेश पाल, डा. रोशन लाल सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।