डिफेंस कॉलोनी के राजकीय स्कूल में हुआ त्रि-वर्षीय सम्मेलन
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला हिसार का 23वाँ त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिफेंस कॉलोनी जींद में पूर्व प्रधान साधुराम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें साधुराम को ही सर्वसम्मति से दोबारा जिला प्रधान चुना गया। राज्य कमेटी की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में पूर्व राज्य प्रधान वजीर सिंह व राज्य महासचिव जगरोशन उपस्थित रहे।सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन राज्य कमेटी के वरिष्ठ सदस्य कलीराम ने किया।
उन्होंने अपने संबोधन में अध्यापक संघ का पिछले 52 वर्ष का संक्षिप्त गौरवमय व स्वर्णीय इतिहास, मुख्य उपलब्धियां व वर्तमान दौर की चुनौतियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार पिछली सभी सरकारों से अधिक खतरनाक है और शिक्षा जगत के ऊपर गंभीर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नाम पर सार्वजनिक शिक्षा को खत्म करने की योजना बनाई जा रही है। यह दस्तावेज स्कूली शिक्षा का केंद्रीयकरण, व्यापारीकरण, निजीकरण व साम्रदायीकरण को बढ़ावा देता है। यह दस्तावेज लोकतांत्रिक व्यवस्था, धर्मनिरपेक्षता, बराबरी के समाज एवं संवैधानिक ढांचे को कमजोर करने का दस्तावेज है।
पूर्व राज्य प्रधान वजीर सिंह और जगरोशन राज्य महासचिव ने कहा कि वर्तमान किसान आंदोलन केवल किसानों का नहीं, बल्कि देश की जनता का आंदोलन है। इसलिए हमें इसका तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। आज का सम्मेलन भविष्य की लड़ाई के लिए रणनीति तैयार करेगा और अध्यापक संघ के लक्ष्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए दो कदम आगे बढ़ेगा। सम्मेलन में निवर्तमान जिला सचिव संजीव सिंगला ने पिछले 3 वर्ष की सांगठनिक एवं वित्त की रिपोर्ट प्रस्तुत की। दोनों रिपोर्ट को उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव व विचार जोड़ते हुए सर्वसम्मति से पारित किया।
तत्पश्चात निवर्तमान प्रधान साधुराम ने अपनी पिछली जिला कमेटी का त्यागपत्र सदन में प्रस्तुत किया।चुनाव पर्यवेक्षकों ने संविधान के अनुसार लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाते हुए आगामी 3 वर्ष के लिए नई जिला कमेटी का चुनाव किया। जिसमें साधुराम को जिला प्रधान , मामराज जांगड़ा को जिला सचिव, भूप सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष, निर्मला देवी वरिष्ठ उपप्रधान , महेंद्र गौतम उपप्रधान, परमात्मा प्रसाद सह सचिव, सुनैत गहलोत संगठन सचिव, सत्येंद्र कुमार जिला प्रेस सचिव , शमशेर बूरा जिला ऑडिटर, अमरजीत कार्यालय सचिव निर्वाचित हुए।
बाद में नवनिर्वाचित जिला कमेटी ने हैप्पी मोर, जितेंद्र जागलान, प्रमोद गौतम, सतबीर गहलोत को आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया। राज्य प्रचार सचिव वजीर सिंह ने नवनिर्वाचित टीम को संगठन की शपथ दिलाई और नवनिर्वाचित जिला प्रधान ने नई जिम्मेदारियों को स्वीकारते हुए सम्मेलन का समापन किया।इस अवसर पर भूप सिंह वर्मा, सत्येंद्र कुमार, संजीव सिंगला, वेदपाल रिढ़ाल, महावीर पोपड़ा, होशियार सिंह, महावीर पोपड़ा, महेंद्र गौतम, सतीश कुमार, सुनैत गहलोत, शमशेर कौशिक, कलीराम, रामनिवास, प्रेमप्रकाश, रामफल, परमात्मा प्रसाद, हैप्पी मोर, रणधीर, सतबीर गहलोत, अनिल शर्मा, रोहतास आसन, जितेंद्र कुमार, मामराज जांगड़ा, अमरजीत, धर्मेंद्र, ताराचंद, सत्येंद्र गौतम, बलराज, शमशेर बूरा,मनोज रजाना,सतबीर शास्त्री, अशोक कुमार, शमशेर कौशिक, निर्मला देवी आदि मौजूद रहे।