प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला भाजपा की बैठक में लिया फैसला
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को कैथल रोड़ स्थित जींद जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजकुमार (राजू मोर) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में परिवार पहचान पत्र, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना व तिरंगा यात्राओं ने आयोजन पर चर्चा की गई। इसमें प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार तिरंगा यात्राओं का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष राजू मोर ने बताया कि इस कड़ी में 7 अगस्त को जुलाना विधानसभा, 9 अगस्त को सफीदों विधानसभा में, 11 अगस्त को उचाना विधानसभा में, 12 अगस्त को नरवाना विधानसभा में और 14 अगस्त को जींद विधानसभा में विधानसभा स्तर पर विशाल तिरंगा सम्मान यात्राओ का आयोजन किया जाएगा।
तिरंगा यात्राओं के दौरान देशभक्ति के गीतों के साथ कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर पैदल और मोटरसाइकिलों के साथ यात्राओं में शामिल होंगे।जींद विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने भी बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया और किये विकास कार्यों के बारे में बताया।इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को कहा गया कि वो आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिवार पहचान पत्र बनवाने के बारे में जागरूक करें, ताकि आने समय मे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके । इस बारे में जिला उपाध्यक्ष तजिंदर ढुल ने विस्तार से जानकारी दी।केन्द्र सरकार द्वारा जरूरमंद परिवारों के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई और जिले में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिले इसके लिए व्यापक स्तर पर पार्टी द्वारा अभियान चलाया जाएगा।इस योजना के लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा सफीदों के पूर्व विधायक कलीराम पटवारी को जिला संयोजक बनाया गया है ।
इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कलीराम पटवारी ने बताया कि राशन डिपुओं पर आमजन को पूरा और सही राशन मिले इसके लिए कार्यकर्ताओं की पार्टी बूथ स्तर पर भी ड्यूटी लगाई जाएंगी । इसके तहत पार्टी द्वारा राशन डिपुओं पर राशन लेने आने वाले लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जींद जिले में 60000 जूट के थैले राशन पैकेट के लिए जिले के प्रत्येक राशन डिपो पर वितरित किए जाएंगे और उनको पॉलीथिन का प्रयोग ना करने को प्रेरित किया जाएगा। योजना के लिए विधानसभा अनुसार संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त किये गए हैं जिनमें जुलाना विधानसभा के लिए सुखदीप बुवाना व धर्मेंद्र शर्मा, सफीदों विधानसभा के लिए बलवंत पांचाल और जसमेर रजाना, जींद विधानसभा के लिए सियाराम गोयल और पुरुषोत्तम शर्मा, नरवाना विधानसभा के लिए जोरासिंह बड़नपुर और बलदेव वाल्मीकि तथा उचाना विधानसभा के लिए हरेंद्र डुमरखा और डॉ रामचंद्र जांगड़ा को नियुक्त किया गया है।
बैठक में जिला महामंत्री डॉ राज सैनी व जगदीश उझाना, प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल एडवोकेट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश नैन, बलकार डाहौला, वरिष्ठ नेता डॉ ओम प्रकाश पहल, रामफल शर्मा, कर्मबीर सैनी, सोमदत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डीसी विकास, जोरासिंह, तजिंदर ढुल, सुखदीप बुवाना, कार्यालय सचिव नरेन्द्र शर्मा, जिला सचिव धर्मेन्द्र शर्मा, पुष्पा तायल, ऊषा बिड़लान, शीशपाल भाणा, नरेन्द्र पहल, कोषाध्यक्ष भीम सैनी, मीडिया सह प्रभारी मनीष बबलू गोयल, सुरेन्द्र धवन, कृष्ण अहलावत, हरीश शर्मा, सुंदर देसवाल, मुकेश रामराय, सतीश सांगवान, महाबीर पाथरी, प्रमोद शर्मा, मनदीप चहल, अमित ढाकल व राकेश उचाना, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस मुदगिल, बीसी मोर्चा अध्यक्ष बलविंदर धीमान, महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता शर्मा, सुभाष शर्मा, मुकेश लूदाना, संदीप संधू व केशव तिवारी आदि प्रमुख कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।