धर्मनगरी में होने वाली सिख महापंचायत रचेगी इतिहास : कवलजीत सिंह अजराना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सिखों पर अभद्र टिप्पणी एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामलों पर सिख महापंचायत ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र में एक अगस्त को होगी। भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (मान गु्रप) प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश द्वारा सिखों पर अभद्र टिप्पणी के बाद इस सिख महापंचायत का निर्णय अलग-अलग जत्थेबंदियों और सिख महापंचायत ने मिल कर लिया है। सिख महापंचायत को सफल बनाने के लिए पिछले तीन-चार दिनों से अलग-अलग टीमें प्रदेश भर में कुरुक्षेत्र पहुंचने का न्यौता दे रही हैं। इसी सिलसिल में सिख परिवार हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कवलजीत सिंह अजराना भी अपनी टीम के साथ अलग-अलग गांवों का दौरा कर रहे हैं।
शनिवार को कवलजीत सिंह अजराना अपने साथियों सहित गांव धुराला, सिंगपुरा, सलपानी, अजराना, भोगपुर, इस्माईलाबाद, झांसा, ठसका मीरांजी, चीबा समेत अन्य गांवों में पहुंचे। इन गांवों में उन्होंने सिख पंचायत का न्यौता दिया। अजराना ने कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरुरत है और सामाजिक भाईचारा बनाए रखने के लिए गुणी प्रकाश जैसे असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सिख महापंचायत में दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में आर-पार की लड़ाई लडऩे के निर्णय लिए जाएंगे।
अजराना ने कहा कि २१ सदस्यीय कमेटी के साथ मिल कर संगत की अलग-अलग टीमों ने हरियाणा भर में सिखों के साथ-साथ ३६ बिरादरी के लोगों को कुरुक्षेत्र पहुंचने का न्यौता दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिख महापंचायत इतिहास रचेगी, जिसके बाद सिख कौम पर टिप्पणी करने वाले लोग दोबारा ऐसा दुस्साहस नहीं कर सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक ज्ञानी तेजपाल सिंह ने जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार को चेताया कि सिख कौम पर अभद्र टिप्पणी करना और सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
काबिलेजिक्र है कि भाकियू (मान गु्रप) के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश द्वारा २२ जुलाई २०२१ दिन वीरवार को लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सिखों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी व अपशबद बोले थे, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो वायरल होने के बाद सिख संगत में रोष पनप गया और अब इस मुद्दे पर सिख महापंचायत में कड़े निर्णय लिए जाएंगे। इस मौके पर एसजीपीसी सब आफिस प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल कुरुक्षेत्र जिला के शहरी प्रधान तजिंदर सिंह मककड़, गुरुद्वारा बैकुंठ धाम सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन लखविंदर सिंह संधू, गुरपाल सिंह, हरकीरत सिंह, मुखत्यार सिंह, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर अमरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह बुट्टर, मोहिंदर सिंह व प्रितपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।