न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि सिख एक बहादुर कौम है और आज भाजपा सरकार के इशारे पर कुछ लोग सिख कौम को बदनाम करने का षडयंत्र रच रहे हैं। पहले आंदोलनरत किसानों को खालिस्तानियों का आंदोलन बताकर बदनाम करने का प्रयास किया गया और अब तो हद ही हो गई जब एक तथाकथित सरकार समर्थित किसान नेता सिखों के केस और पगडी के बालों के बारे में आपत्तिजनक बातें कर रहा है। उन्होने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रदेश में सिखों और हिंदुओं के बीच आपसी टकराव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन प्रदेश की जनता सरकार के इरादे को भांप चुकी है और अब ऐसे किसी षडयंत्र का शिकार नही होगी।
पूर्व मंत्री अरोड़ा ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने तो हिंदू धर्म की रक्षा के लिए पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था। ऐसी बहादूर कौम को षडयंत्र रचना बडा ही निंदनीय कार्य है। अरोड़ा ने मांग की कि तथाकथित किसान नेता सरकार के इशारे पर सिख धर्म के बारे में आपत्तिजनक बात कर रहा है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए उन्होने कहा कि सिख कौम का बडा ही गौरवशाली इतिहास है देश का स्वतंत्रता आंदोलन हो या अन्य कोई आंदोलन सिखों ने उसमें बढ-चढकर भाग लिया है और कोरोना काल में सिख कौम ने जनता की जो सेवा की उसे भुलाया नही जा सकता।