28
न्यूज डेक्स संवाददाता कुरुक्षेत्र,28 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुरुक्षेत्र इकाई में प्रेस वार्ता का आयोजन कर छात्रों से संबंधित मांगों को शासन और प्रशासन के सामने रखा। जिसमें मुख्य रूप से शुल्क वृद्धि एवं तालाबंदी के दौरान लिए गए शुल्क को तुरंत प्रभाव से वापस देने की मांग रखी गई। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री प्रसन्नता चावरिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पिछले वर्ष भी फ्रिज वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा था और सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन हुए थे उसके कारण हरियाणा सरकार द्वारा शुल्क वृद्धि को वापिस लेने के आदेश दिए गए थे, उसके पश्चात कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रशासन का कहना था की शुल्क को आगे आने सेमेस्टर फीस में एडजस्ट कर लिया जाएगा परंतु इस बार भी ऐसा नहीं हुआ शुल्क कम करने की जगह प्रशासन द्वारा तालाबंदी के दौरान हॉस्टल में विद्यार्थियों के ना होने के बावजूद भी उनसे सभी प्रकार के शुल्क लिए गए। शासन प्रशासन इस समय मानवता के भाव को छोड़ छात्रों से शुल्क वसूल कर रहा है जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा सरकार से मांग करते कि जल्द से जल्द शुल्क वृद्धि के निर्णय को वापस लिया जाए और पहले से जमा हुए शुल्क छात्रों को वापस लौटाया जाएं नहीं तो 31अगस्त को जिला केंद्रों पर प्रदर्शन होंगे। जिला संयोजक देव शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज पूरे प्रदेश भर के सभी जिलों में आज पत्रकार वार्ता कर शासन प्रशासन के समक्ष छात्रों से जुड़ी महत्वपर्ण मांगो को रखा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। अभी भी री अपीयर वाले विद्यर्थियों में अस्माजस की स्थिति है कि उनका रोल नंबर किस प्रकार जारी होगा, उनकी उत्तर पुस्तिका किस माध्यम से जमा होगी, इसी अनेक प्रकार की दुविधाओं में छात्र जुघ रहा है, विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों में भी अभी तक दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एबीवीपी इकाई द्वारा शासन प्रशासन को 2 दिन का समय दिया गया है। मांगे ना मानने पर 31 अगस्त को जिला केंद्र और 3 सितम्बर को हाइयर एजुकेशन, पंचकूला पर प्रदेश भर के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय संयोजक हिमांशू ठाकुर, इकाई अध्यक्ष प्रमिश चौधरी ने भी वार्ता को संबोधित किया।इस अवसर पर छात्र नेता पवन कौशिक एवं दिनेश फंडन उपस्थित रहे। |