न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली।टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने आ क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है और वर्ष 1980 के बाद भारत ने पहली बार ग्रेट ब्रिटेन को हॉकी में हराया। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में बेल्जियम से मुकाबला होगा।
देश इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय टीम कोच ग्राहम रीड और कप्तान मनप्रीत सिंह को दे रहा है,जिनकी कड़ी मेहनत की बदौलत भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में कदम रखेगी। भारत ने 1980 के मॉस्को ओलंपिक के बाद पहली बार पुरुष हॉकी के अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन और नंबर एक रैंक टीम बेल्जियम से होगा। भारत की हाकी टीम ने 1980 के बाद ओलिंपिक में कोई मेडल नहीं जीता है और इस बार टीम मेडल के बेहद करीब है।