न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर आरोपियों को कुरुक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साईबर अपराध अन्वेषण शाखा कुरुक्षेत्र ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर आरोपी संजीव कुमार रावत पुत्र प्रफ्फुल रावत वासी गौशाला रोड दुधानी दुमका जिला दुमका झारखंड व अजरूद्दीन अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी वासी टावर चौंक दुधानी दुमका जिला दुमका झारखंड को गिरफ्तार कर एक मोबाईल फोन सिम कार्ड सहित, 03 एटीएम कार्ड व 30 हजार रुपये नकदी बरामद की है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) सुभाष चन्द्र ने दी।
उन्होंने बताया कि दिनांक 03 मार्च 2021 को मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी लाडवा ने थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी के नाम से उनका एक खाता पीएनबी लाडवा में है। उन्होंने उस खाते पर एक एटीएम कार्ड बनवाया था। दिनांक 01 मार्च 2021 को उसकी पत्नी ने उसको एटीएम पिन जरनेट करने के लिए एटीएम कार्ड दिया। उसने एटीएम मशीन से पिन जरनेट करने की कोशिश की लेकिन पिन जरनेट नहीं हुआ।
उसने इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर लेकर बात की। कस्टमर केयर के अधिकारी ने उसको कहा कि वह एटीएम कार्ड को ऑनलाईन चालू कर देंगे। उसके लिए आपके पास एक ओटीपी आयेगा वो बताना पडेगा। उसने उनको ओटीपी नम्बर दे दिया। उनके खाते से 197500/- रुपये कटने का मैसेज आया। वह समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक मूलचन्द को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में साईबर अपराध अन्वेषण शाखा को सौंपी गई।
दिनांक 23 जुलाई 2021 को साईबर अपराध अन्वेषण शाखा के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह मान के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक सुभाष चन्द, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, हवलदार विजय कुमार, विरेन्द्र विक्रम, सिपाही रिंकू व एसपीओ सर्वजीत सिंह की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर आरोपी संजीव कुमार रावत पुत्र प्रफ्फुल रावत वासी गौशाला रोड दुधानी दुमका जिला दुमका झारखण्ड व अजरूद्दीन अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी वासी टावर चौंक दुधानी दुमका जिला दुमका झारखण्ड को काबू करके गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से एक मोबाईल फोन सिम कार्ड सहित, 03 एटीएम कार्ड व 30 हजार रुपये नकद बरामद कर लिये। जांच से पता चला कि आरोपियों ने इन्टरनेट पर कस्टमर केयर का फर्जी नम्बर अपलोड कर रखा था।
दिनांक 01 अगस्त 2021 को साईबर अपराध अन्वेषण शाखा के उप निरीक्षक सुभाष चन्द की टीम ने आरोपी संजीव कुमार रावत पुत्र प्रफ्फुल रावत वासी गौशाला रोड दुधानी दुमका जिला दुमका झारखण्ड व अजरूद्दीन अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी वासी टावर चौंक दुधानी दुमका जिला दुमका झारखण्ड को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया। मामले के मास्टरमांइड व मुख्य आरोपी सलमान उर्फ शमशेर अंसारी व उसके सहयोगी आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है। आरोपी जांच जारी है।