Friday, November 22, 2024
Home haryana रेलवे का बड़ा ओहदेदार बताकर, नौकरी लगवाने का दिया था झांसा,आरोपी मोहाली वासी डी गौतम उर्फ गौतम कुमार गिरफ्तार

रेलवे का बड़ा ओहदेदार बताकर, नौकरी लगवाने का दिया था झांसा,आरोपी मोहाली वासी डी गौतम उर्फ गौतम कुमार गिरफ्तार

by Newz Dex
0 comment

यह गिरफ्तारी स्पेशल डिटेक्टिव सैल ने दो अलग-अलग मामलों में की

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र।रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी स्पेशल डिटेक्टिव सैल ने दो अलग-अलग मामलों में की है। रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी गौतम कुमार उर्फ डी गौतम पुत्र रमेश कुमार वासी बलटाना जिला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार कर 70 हजार रुपये नकदी बरामद की है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने दी।

उन्होंने बताया कि 29 मई 2021 को रविन्द्र कुमार पुत्र बलराज वासी झांसा ने थाना झांसा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी लड़की को रेलवे में नौकरी लगवाना चाहता था। इसी दौरान उसके जानकार के माध्यम से उसकी मुलाकात गौतम कुमार उर्फ डी गौतम पुत्र रमेश कुमार वासी बलटाना जिला मोहाली पंजाब व उसके सहयोगियों से हो गई थी। उसने अपनी लड़की को नौकरी लगवाने के लिए गौतम कुमार उर्फ डी गौतम व उसके सहयोगियों से बात तय करके उनको अलग-अलग किस्तों में कुल 84500/- रुपये दे दिये थे।

उसके बाद उसने न तो उसकी लडकी को नौकरी लगवाया और न ही उनके पैसे वापिस किये बल्कि उन्होंने उसको फर्जी नियुक्ति देकर और पैसों की मांग की। जब उसने अम्बाला रेलवे कार्यालय में उनके द्वारा दिये गये नियुक्ति पत्र को चैक करवाया तो पता चला कि वह फर्जी है। जब उसने उनसे पैसे वापिस देने की बात की तो उन्होंने उसको जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सोहन लाल को सौंपी गई। एक अन्य मामले में दिनांक 29 मई 2021 को गुरपिन्द्र सिंह पुत्र सुरेश कुमार वासी माजरी कलां व रवि कुमार पुत्र हरबिलास वासी अजराना कलां ने थाना झांसा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि करीब 06/7 माह पहले उनकी मुलाकात गौतम कुमार उर्फ डी गौतम पुत्र रमेश कुमार वासी बलटाना जिला मोहाली पंजाब व उसके सहयोगियों से हुई थी।

गौतम कुमार उर्फ डी गौतम ने उनको बताया था कि वह रेलवे का सेकंड चैयरमैन है और वह उनको रेलवे में जल्दी नौकरी लगवा देगा। उनकी बातों में आकर उन्होंने अलग-अलग किस्तों में उनको कुल 01 लाख 10 हजार रुपये रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर दे दिये थे। कुछ दिनों बाद जब उन्होंने उनसे नौकरी लगवाने बारे बात की तो वह टाल मटोल करने लगे। जब उन्होंने उनसे अपने पैसे वापिस मांगे तो वह जान से मारने की धमकी देने लगे। जिनकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राजकुमार को सौंपी गई।

दोनों मामलों की जांच बाद में स्पेशल डिटेक्टिव सैल को सौंपी गई। स्पेशल डिटेक्टिव सैल के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह मान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जुगल किशोर, हवलदार नीरज कुमार, कश्मीर सिंह व होमगार्ड सुरेन्द्र कुमार की टीम ने मामलों में गहनता से जांच करते हुए दोनों मामलों के आरोपी गौतम कुमार उर्फ डी गौतम पुत्र रमेश कुमार वासी बलटाना जिला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के कब्जे से 70 हजार रुपये नकदी बरामद कर ली। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00