न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।अलीपुरा के सुरेश शर्मा हत्याकांड में सरकार व प्रशासन पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए ब्राह्मण सभा जींद के बैनर तले पूरे जिले से हजारों लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। रानी तालाब के सामने नेहरू पार्क में इक्कठे होकर शहर के गोहाना रोड़ से होते हुए मिनी सचिवालय तक लोग ही लोग जिनमे बुजुर्ग, महिलाएं व युवाओं की बड़ी संख्या थी अनुशासन मे रहकर हजारों लोंगो की उपस्थिति यह बताने के लिए काफी थी कि वो सरकार व प्रसासन के लचर रवैये से बेहद परेशान हैं। प्रदर्शन में जींद के स्कूल संचालक भी सम्मलित हुए और मिनी सचिवालय में एडीसी को प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
नेहरू पार्क में विरोध सभा का संचालन रामचन्द्र अत्रि ने किया, जहां अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। विरोध प्रदर्शन के आयोजक ब्राह्मण सभा जींद के प्रधान सियाराम शास्त्री ने जिले से आये तमाम लोंगो का शुक्रिया अदा किया और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व परिवार की सुरक्षा व आर्थिक सहायता जैसे मुद्दों का समाधान नही हुआ तो पूरे प्रदेश के लोगों को साथ लेकर इस अन्याय के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। चाहे उंसके लिए कितनी भी बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।पूर्व प्रधान राजेश गौतम ने सरकार व प्रशासन की कार्यशैली की कड़ें शब्दों में निंदा करते हुए चेताया कि जिस तरह चुनाव से पहले फरसा चलाये जाने की बात पर ही बीजेपी के मूल वोटर्स ने सरकार को दस से ज्यादा सीट हरा कर अल्पमत में लाने का कार्य किया था। यदि सरकार ने इसी तरह लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करना बंद नहीं किया तो विरोध झेलने के लिए तैयार रहना होगा।
उन्होंने जींद पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों के साथ गठजोड़ कर एक सिस्टम के तहत एक-एक अपराधी गिरफ्तार हो रहा है। उसी का परिणाम है कि आज 47 दिन बाद तीन ही गिरफ्तारी हुई हैं। खुद एसपी साहब ने अनेक बार यह बात स्वीकार की है कि हमारी पुलिस उतना कुछ नही कर पाई, जिसके लिए मुझे स्वम शर्मिंदा होना पड़ रहा है प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा के अध्यक्ष जिले राम पिचोलिया, जिला महासचिव रामचन्द्र अत्री, सतीश शर्मा, रघुबीर भारद्वाज, सुनील वशिष्ठ, रामफल शास्त्री, महाबीर शर्मा, तेलु राम शर्मा, उमेश शर्मा, आईडी कौशिक, ऋषि राम शर्मा, विनोद आसरी, वेद कौशिक, सुरेश शर्मा, पवन दीक्षित, राम भगत शर्मा, ओम नारायण शर्मा, लेखराज गौतम, रामबीर शर्मा, शिव नारायण शर्मा, आशीष शर्मा, प्रवीण वशिष्ठ, चांद कौशिक, नीरज शर्मा व नकुल के अलावा जींद जिले के सभी कस्बों व गांवों से भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।