कैप्टन को उम्मीद कनाडा, यू.एस.ए. और आस्ट्रेलिया में बसे पंजाबी युवा इस मंच के ज़रिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे
यह पृथक प्रयास पंजाबी युवाओं को अपनी जड़ों के साथ जोड़ेगा-चरनजीत सिंह चन्नी
न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़। राज्यभर में छिपी हुई प्रतिभा को उत्साहित करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज वेब चैनल ‘रंगला पंजाब’ की वर्चुअल तौर पर शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चैनल पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और प्रसार करने में सहायक सिद्ध होगा और उभर रहे कलाकारों को गायन, नृत्य और कला एवं संस्कृति के अन्य रूपों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए व्यापक अवसर प्रदान करवाएगा।
पंजाब, पंजाबी और पंजाबीयत को प्रफुल्लित करने के लिए पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों बारे विभाग के अनूठे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘रंगला पंजाब’ चैनल पंजाबी और हिंदी फ़िल्म और संगीत उद्योग में प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए नये क्षितिज कायम करेगा और इनकी प्रतिभाओं के साथ प्रसिद्ध निर्माताओं और निर्देशकों को प्रतिभा के नये मौकों को चुनने का रास्ता खुल सकता है। उन्होंने गायन और वाद्य-संगीत के नये रुझान में गहरी समझ रखने वाले युवाओं को ‘हीर-रांझा’, ‘सोहनी-महिवाल’ और ‘सस्सी पुन्नू’ जैसी प्रसिद्ध लोकगीतों को भी गाने के लिए कहा जो पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अटूट अंग हैं।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि कनाडा, यू.एस.ए. और आस्ट्रेलिया में बसे पंजाबी युवा इस मंच के ज़रिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि जर्मन जैसे विदेशी मुल्क पंजाबी नहीं समझते परन्तु पंजाबी संगीत और गीतों से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों बारे मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह पृथक प्रयास पंजाबी युवाओं को अपनी जड़ों के साथ जोड़ेगा और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतर ढंग से करने के लिए भी प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत में गायन और तृत्य की वीडियो अपलोड की जाएंगी जिनको वेब चैनल पर साझा करने से पहले पंजाब आर्टस कौंसिल के सदस्यों की विशेषज्ञ समिति द्वारा विस्तृत स्क्रीनिंग की जायेगी। इसके बाद विभिन्न शैलियों में चुने गए कलाकारों के बीच मुकाबला भी करवाया जायेगा जिससे युवाओं को अधिक से अधिक उत्साहित किया जा सके।
चन्नी ने मुख्यमंत्री को बैड एंड ब्रेकफास्ट/होमस्टे स्कीम-2021 के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत बारे भी अवगत करवाया। इससे राज्य में ग्रामीण पर्यटन को उत्साहित करने के अलावा नागरिकों को अपने आवास स्थानों को किराये पर देकर रोज़गार कमाने के लिए मौके प्रदान होंगे। इस समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह ने शिरकत की।