न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़,28 अगस्त। सप्ताह में दो दिन रहने वाले बंद की स्थित में परिवर्तन कर दिया गया है और अब हरियाणा में शनिवार और रविवार की जगह सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन होगा। विदित है कि इसी 22 अगस्त से हरियाणा सरकार ने वीकएंड लॉकडाउन का फैसला लिया था,लेकिन अब शुक्रवार को इसमें परिवर्तन कर दिया गया है। व्यापारी वर्ग की मांग पर सरकार ने फैसला लिया है कि अब शनिवार और रविवार को नहीं, बल्कि सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन होगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। बाकि मॉल व अन्य दुकानें बंद रहेगी। सरकार ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है।
ये रहेगा बंद
सरकारी और प्राइवेट ऑफिस।
बाजारों में सामान्य दुकानें, शॉपिंग मॉल।
स्कूल और कॉलेज। सरकार ने सभी ऑफिस।
एसेंशिएल सर्विस के अलावा बाजारों में स्थित सभी दुकानें बंद रहेंगी। उसमें इलेक्ट्रॉनिक से लेकर क्रॉकरी, हार्ड वेयर, गारमेंट, स्टेशनरी, हेयर सैलून आदि सभी दुकानें हैं।
ये खुले हैं
बाजारों में एसेंशिएल सर्विस पूरी तरह चालू रहेगी, इनमें राशन, दूध, सब्जी आदि की दुकानें शामिल हैं। मेडिकल शॉप पूरी तरह खुले रहेंगी। ट्रांसपोर्ट पूरी तरह चालू रहेगा। बाजारों से बाहर पंक्चर की दुकानें, पेट्रोल पंप, ढाबे आदि खुले रहेंगे।
मंदिर आम दिनों की तरह खुले रहेंगे।