श्रावण माह के दूसरे सोमवार को आयोजित की गई थी कालेश्वर महादेव पर महाआरती
कुरुक्षेत्र में स्थित कालेश्वर महादेव तीर्थ जहां शिवलिंग के साथ नंदीगण नहीं है विराजमान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा आयोजित पौराणिक कालेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा.संजीव शर्मा ने मुख्य यजमान के रुप में सपरिवार शामिल हुए। प्राचीन कालेश्वर तीर्थ पर पहुंचने पर सभा द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र वेद विद्यालय के आचार्य नरेश कौशिक एवं विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान का स्वागत किया।
डा.संजीव शर्मा ने विश्व कल्याण हेतु भगवान कालेश्वर की पूजा अर्चना के बाद आरती की। सभा के मुख्य सलाहाकार एवं केडीबी के पूर्व सदस्य जयनारायण शर्मा, प्रधान पवन शर्मा शस्त्री ने डा.संजीव शर्मा,धर्मपत्नी सुनीता शर्मा,पिता ओमप्रकाश शर्मा तथा सुपुत्र तनिष्क शर्मा को शिव पटका एवं प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने प्राचीन कालेश्वर महादेव तीर्थ के धर्मग्रंथों में उल्लेख किए गए महत्व की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि श्रृष्टि में कालेश्वर तीर्थ पर विराजमान शिवलिंग एकमात्र हैं,शिवलिंग हैं,जहां धर्मग्रंथों में उल्लेख एक प्रसंग के कारण नंदीगण विराजमान नहीं है।
महाआरती में मधुमति शर्मा,सरोज शर्मा,कुसुम लता, उप प्रधान श्याम तिवारी,नितिन भारद्वाज,यशपाल शर्मा,कोषाध्यक्ष विजय अत्री,मुकेश जोशी,डा. विजय शर्मा,हरीश गौंदिया,कंवर शर्मा एडवोकेट, बृजमोहन भार्गव, अशोक वत्स,रवि प्रकाश शर्मा,पवन शर्मा लीला,अश्विनी गौतम,राजीव शर्मा,राजकुमार शर्मा,सुरेश दानी,सदानंद मिश्रा,नीरज शर्मा,कुलविंदर सलूजा,बृजमोहन शर्मा,पूर्ण चंद, तिलक राज इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर रजिस्ट्रार ने मंदिर परिसर में स्थित साईं मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां साईं मंदिर सभा के अध्यक्ष डा.विजय शर्मा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा.संजीव शर्मा व परिवार को साईं पटका और स्मृति चिह्न भेंट किया।