न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। इटली भेजने के नाम पर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थाना शाहाबाद पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी प्रवीन कुमार पुत्र बलजीत सिंह वासी हबाना को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दीहै। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने दी।
उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल 2021 को गुरवीर सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह वासी मोहडा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दो भाई हैं। उसके ही गांव का रहने वाला रमन उसका दोस्त है। उसने उसको बताया था कि उसका रिश्तेदार प्रवीन कुमार पुत्र बलजीत सिंह वासी हबाना विदेश भेजने का काम करता है। वह खुद भी विदेश में रह कर आया है और अब शाहाबाद मारकण्डा में स्पोर्टस की दुकान कर रहा है। वह और उसका साथी रमन दोनों विदेश जाने के लिए राजी हो गये ।
वह प्रवीन कुमार से उसकी दुकान पर जाकर मिले । उसने उनको इटली भेजने के लिए दोनों से 8/8 लाख रुपये में बात तय कर ली और यह पैसा किश्तों में देने की बात हो गई थी। वह उसकी बातों में आ गये । उन दोनों ने उसको अपने-अपने पासपोर्ट व 50/50 हजार रुपये नकद दे दिये थे। उसने उनको 25 अप्रैल 2018 को बिजनेस वीजा लगने के बाद उसका व रमन का पासपोर्ट वापिस देकर उनसे 1.50/1.50 लाख रुपये नकदी ले दिये ।
उसने 03 मई 2018 को उनकी मुलाकात नवजोत सिंह से करवाई और बताया कि वह उनके साथ विदेश जाएगा। वह उनको मास्को ले गया और उनको एक होटल में ठहरा दिया। उसने जब प्रवीन कुमार से बात की तो उनको कहा कि वह उनका रोमानिया का वीजा लगवा देगा, लेकिन तीन माह के बाद भी उनका रोमानिया का वीजा नहीं लगा । उसके बाद प्रवीन कुमार ने उन्हें माह जुलाई 2018 में मोस्कों से सर्बिया फलाईट द्वारा भेज दिया। सर्बिया के एक होटल में उन्होंने एक महीना गुजारा।
उसके बाद प्रवीन कुमार ने धोखाधडी से उनको ग्रीस व दोबारा फिर सर्बिया में पैसे ऐंठने के लिए जबरदस्ती रोके रखा। उसके बाद प्रवीन कुमार ने उनका फोन उठाना छोड़ दिया । प्रवीन कुमार ने धोखाधडी से उनसे कुल 16 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में लिये । उसके बाद वह भारत वापिस आ गये। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच चौंकी इन्चार्ज शहर शाहबाद के पास भेजी गई थी