न्याय पाने के लिए अधिकारों को जानना होगा
प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही है कल्याणकारी योजनाएं
न्याय पाने का है सबको बराबर अधिकार
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन राकेश कुमार यादव ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति उदय उमेश ललीत द्वारा एक वर्षीय अभियान सभी को न्याय दिलाने मे कानूनी सेवाओं की गुणवत्ता अहम है का शुभारंभ किया गया । उन्होंने कहा कि अभियान के तहत न्यायमूर्ति ने कई कानूनों के संबध मे शार्ट फिल्म भी जारी की गई है। इस कल्याणकारी अभियान को जारी रखते हुये आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोहतक के सभागार में राकेश कुमार यादव ने सभी नागरिकों को आह्वान किया है कि न्याय सबके लिये है। अपने विधिक अधिकारों को जानेंगे तभी सभी नागरिक न्याय पाने के लिये मजबूती से आगे आयेंगे। न्याय पाने का सबको समान अधिकार है।
लोक कल्याण के लिए नालसा द्वारा बहुत सी जनहितकारी योजनायें चलाई जा रही हैं। इन सभी योजनाओ का लक्ष्य न्याय सबके लिए है इसी उदेश्य के लिये जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोहतक द्वारा पूरे वर्ष सभी को न्याय दिलाने में कानूनी सेवाओं की गुणवत्ता अहम है कार्यक्रम के अभियान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के सचिव एवं सीजेएम खत्री सौरभ ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोहतक द्वारा समय समय पर जागरूकता एंव साक्षरता शिविर आयोजित किये जाते है, जिनका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को कानूनी रुप से साक्षर करना है।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोहतक द्वारा जिला कारागार में भी लीगल एड क्लिनिक स्थापित किया गया है, जिसमे नियुक्त पैनल अधिवक्ता बंदियो को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराते हैं। समय समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। गंभीर प्रकृति के अपराधिक मामलो को छोडक़र सभी मामले लोकअदालतो द्वारा निपटाए जा सकते हैं।इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के सचिव खत्री सौरभ सीजेएम ने मान और सम्मान के प्रतीक फूलो का गुलदस्ता देकर जिला एंव सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार यादव का अभिनंदन किया। इस अवसर पर पीएलए के पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खट्टर, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के पैनल के वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप, संदीप कुमार, संदीप सैनी, जयभगवान गुलिया, करुण भारद्वाज, अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।