न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्थानीय गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के 305 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उनमें से 277 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनमें से 196 छात्रों ने मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया तथा 57 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय स्तर पर जिया धीमान ने 97.8 के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं निधि शर्मा 97.2 के साथ द्वितीय व ऋषभ कुमार 96.8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
विषयानुसार भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। गणित विषय में ईशान कुमार, तरुण गर्ग और जतिन ने 100 अंक , समाजिक विज्ञान में ऋषभ कुमार ने 99 अंक, संस्कृत विषय में निधि शर्मा, ऋषभ कुमार,सुजल,पुष्कर चौधरी ने 99 अंक , विज्ञान विषय में जिया धीमान और तरुण गर्ग ने 98 अंक , हिंदी विषय में गौरांग सिंगला, सुजल, तनिषा ने 99 अंक, अंग्रेजी विषय में निधि शर्मा , सुजल ने 97 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की प्रबंध समिति एवं विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने सफल छात्रों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई प्रेषित की है।