17 जुलाई को एक वाहन से पकड़ा था भारी मात्रा में नकली घी
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।पिछले माह 17 जुलाई को सफीदों रोड पर खड़ी एक गाड़ी से फूड एंड सेफ्टी विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम द्वारा भारी मात्रा में नकली देशी घी पकडऩे के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी रोहतक रोड स्थित सुभाष नगर हाल आबाद बिशंबर नगर निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश कर आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कोर्ट के पीछे इंप्लाइज कालोनी स्थित घी की फैक्टरी से सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपी गौरव ही 17 जुलाई को सफीदों रोड पर देशी घी की भरी गाड़ी छोडक़र भाग गया था।
वहीं पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।गौरतलब है कि 17 जुलाई को फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि सफीदों पर एक मार्कीट में एक गाड़ी खड़ी है। इसमें देशी नकली घी भरा हुआ है। सूचना के बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम पुलिस के साथ मार्कीट में पहुंची। रेड की भनक लगते ही गाड़ी का चालक यहां से फरार हो गया था। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो इसमें 75 किलोग्राम नोवा देशी घी, 40 किलोग्राम मधुसुधन, 20 किलोग्राम वीटा और 107 किलोग्राम बिना मार्का और 15 किलो डेयरी प्लस बरामद हुआ।
विभाग ने गाड़ी से एक कट्ïटे में वीटा, मधुसुधन, हरियाणा, दीपक, डेयरी प्लस आदि के पैक समेत विभिन्न देशी घी मार्का के रैपर और अमूल के गत्ते तथा 5 खाली पीपे वीटा के बरामद किए हैं। फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने संबंधित ब्रांडों के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। जांच के बाद पकड़े गए देशी घी को अधिकारियों ने नकली है। खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने गाड़ी से बरामद किए गए घी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
नोवा घी के सेल्ज मैनेजर सुरेंद्र की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु कालाबाजारी अधिनियम, कॉपी राइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। जांच अधिकारी एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गौरव को मंगलवार रात गोहाना रोड से काबू किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कोर्ट के पीछे इंप्लाइज कालोनी स्थित फैक्टरी में भी छापेमारी की है।
जहां पर पुलिस ने घी बनाने के लिए प्रयोग होने वाले सामान को अपने कब्जे में ले लिया है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इसके अलावा 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के पुलिस छापेमारी कर रही है। दिल्ली में ब्रांड कंपनियों के रैपर बनाने वाली जगह पर भी छापेमारी की जाएगी और वहां से रैपर बनाने वाली मशीन को बरामद किया जाएगा।