निवर्तमान जिला प्रधान कुलदीप बलाना व पुरानी जिला कार्यकारिणी ने सोनू को सौंपा चार्ज
पानीपत जिला के सभी किसानों को साथ में लेकर किसान हित में करेंगे कार्य: सोनू मालपुरिया
न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। भारतीय किसान यूनियन के नवनियुक्त जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने बुधवार को किसान भवन पानीपत में आयोजित एक समारोह में अपना पद भार ग्रहण किया। भाकियू के निवर्तमान जिला प्रधान कुलदीप बलाना व उनकी जिला कार्यकारिणी की पुरानी टीम ने नये जिला प्रधान सोनू मालपुरिया को चार्ज सौंपा। इस मौके पर नये जिला प्रधान सोनू मालपूरिया को किसान भवन स्थित चौ. छोटू राम की मूर्ति के पास पुरानी जिला कार्यकारिणी ने पद की शपथ दिलवाई। इससे पहले किसान भवन के सभागार में जिलाभर से आये किसानों की बैठक हुई, जिसका संचालन जयपाल कुराना व प्रताप माजरा ने किया। जयपाल कुराना ने पुरानी जिला कार्यकारिणी की तरफ से किसान भवन का पिछले दो वर्ष का आमदनी व खर्च का सारा ब्यौरा रखा गया। उसके बाद नवनियुक्त जिला प्रधान सोनू मालपुरिया को भाकियू का झंडा व बिल्ला दिया गया।
इस मौके पर पूर्व निवर्तमान प्रधान कुलदीप बलाना ने बताया कि भाकियू के जिला प्रधान का चुनाव दो वर्ष के लिये होता है और इस बार समालखा ब्लाक का नंबर था। जिला प्रधान के चुनाव को लेकर 12 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी और समालखा में 18 व 25 जुलाई को दो बार समालखा ब्लाक के किसानों की बैठक हुई लेकिन किसी एक नाम पर सहमती नहीं बन पाई थी। वहीं समालखा ब्लाक के किसानों की मांग पर जिला प्रधान के चुनाव को लेकर एक मौका और दिया गया। जिसके तहत 1 अगस्त को समालखा की अनाज मंडी में किसानों की बैठक होनी थी और जिला प्रधान का चुनाव किया जाना था पर जिला प्रशासन की तरफ से बैठक करने की परमिशन नहीं मिली थी।
वहीं 1 अगस्त को सोनू मालपुरिया ने अपनी बिहोली रोड स्थित शीतला माता के मंदिर में बैठक की और वे जिला प्रधान बन गये। लेकिन 12 सदस्यीय चुनाव कमेटी ने उनके जिला प्रधान बनने पर अपनी मोहर नहीं लगाई। चुनाव कमेटी ने बैठक करके यह फैसला लिया था कि यदि 3 अगस्त तक सोनू मालपुरिया के जिला प्रधान बनने का समालखा ब्लाक के 32 गांवों में से यदि ज्यादा गांवों के किसान विरोध करेगे तो वह चुनाव अमान्य होगा। वहीं यदि 3 अगस्त तक समालखा ब्लाक के ज्यादातर गांव के किसानों द्वारा सोनू मालपुरिया का विरोध नहीं किया तो 4 अगस्त को उनको भाकियू के जिला प्रधान का पदभार सौंप दिया जाएगा। कुलदीप बलाना ने कहा कि इन दो दिनों में सोनू मालपूरिया का विरोध नहीं किया गया और उनकी जिला कार्यकारिणी ने सोनू को चार्ज सौंप दिया है।
भाकियू के नये जिला प्रधान सोनू मालपूरिया को चार्ज सौंपने वालो में कुलदीप बलाना, जयपाल कुराना, प्रताप माजरा, तेजपाल ऊझा, जसवंत अटावला, दया सिंह पाथरी, देवेंद्र जागलान व टिंकू देशवाल आदि शामिल है। दूसरी और भाकियू के नवनियुक्त जिला प्रधान सोनू मालपूरिया ने कहा कि किसानों ने उनको जो जिला प्रधान की जिम्मेवारी दी है, उस पर वे खरा उतरेंगे और किसानों के हित में कार्य करेंगे। सोनू ने जिला भर से आय किसानों को आश्वासन दिया कि वे सभी को साथ लेकर चलेगे और सभी किसानों से विचार विमर्श करके ही फैसले लिये जाएगे। इस मौके पर सुबे सिंह गुर्जर, पूर्ण सरपंच डिडवाडी, अनिल सरपंच, अंशु जौराशी, दिलबाग आटा, पप्पू जौराशी, यशपाल आटा, अनिल जौरासी, रामकुमार प्रधान,पवन मालपुर, ओमप्रकाश मालपुर, रामसिंह, राजेंद्र आटा, महीपाल व रोहताश आदि मौजूद रहे।