न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। इससे जहां खिलाडी की प्रतिभा में निखार आएगा वहीं उनका मानिसक, शारीरिक व बौद्धिक विकास भी होगा। उपरोक्त शब्द लाड़वा हल्के के विधायक मेवा सिंह ने बाबैन अनाज मंड़ी मे क्रिकेट प्रतियोगिता का रिबन काटकर शुभारंभ करने के उपरांत कहे। इस प्रतियोगिता के प्रथम मैच के शुभारंभ अवसर पर विधायक मेवा सिंह उपस्थित टीमों के खिलाडियों से रू ब रू हुए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशे जैसी बुराइयों से बचें और खेलों में अधिक से अधिक समय दें। उन्होंने कहा कि युवा अगर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो इससे उनके प्रदेश, जिला व देश का नाम रोशन होगा इसलिए हमें युवाओं को खेलों में आगे लाने के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए।
पहला मैच सोढ़ी ढक़ोला व फरमान करनाल के बीच खेला गया जिसे फरमान करनाल ने जीत लिया। मेवा सिंह ने कहा कि अच्छे खिलाडी खेलों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करके जीत हासिल करते हैं और जिस टीम में आपसी तालमेल और अधिक मेहनत करने की क्षमता होती है, जीत उनके स्वयं ही कदम चूमती है। खिलाडी के अच्छे प्रदर्शन से जहां उपस्थित दर्शक खेल का भरपुर आन्नद लेते हैं और खिलाड़ी भी प्रदेश, जिला व देश का नाम रोशन करने में कामयाबी हासिल करते हैं। मेवा सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करने से युवाओं को सही दिशा देकर समय का सही सदोपयोग होता है तथा शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए आज के युग में खेलों का विशेष महत्व है।
इसलिए युवा खेलों में आगे आएं और अपना प्रचम लहराएं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से खिलाडी का मनोबल बढ़ता है और उसकी प्रतिभा में निखार आने पर वह पहले से बेहत्तर प्रर्दशन करता है। इस अवसर पर जयपाल पांचाल,रामपाल सैनी, दीपक मोरथला, मुकेश शर्मा भगवानपुर, धर्मबीर बाबैन,माम चन्द प्रजापत, प्रवीण सिंगला, नाथी राम,कमेटी मै बर विशाल पंाचाल, नवदीप, सुरेन्द्र, अजय कुमार, सिंधु, साहिल जुनेजा, रजत सैनी व अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।