केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल की छात्राएं अध्यापिकाओं से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के संरक्षण में देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम शिक्षण संस्थाओं में हजारों छात्र -छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि हाल ही में सीबीएसई की 10वीं तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इन परीक्षा परिणामों में श्री मती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लौहार माजरा कुरुक्षेत्र तथा देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम तो काफी सराहनीय रहा है।
उन्होंने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से उत्तराखंड में टॉप करने वाली डी.बी.एस. ऋषिकेश की राशि अरोड़ा व सताक्षी गुप्ता सहित केसरी देवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम से अनिका ने 95.6 प्रतिशत, अलीशा ने 95.6 प्रतिशत और मानसी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। आर्ट्स में महक ने 92.2 प्रतिशत मन्नत ने 91.2 प्रतिशत और वैशाली ने 89.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
कॉमर्स स्ट्रीम से अंशुल ने 89.2 प्रतिशत अंशिका ने 87.8 प्रतिशत और दीक्षा ने 87.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। तृष्णा और पल्लवी ने संगीत गायन में सर्वाधिक 99 अंक हासिल किए। वहीं अंग्रेजी विषय में अलीशा ने 97 अंक, बायोलॉजी विषय में अलीशा और मोनिका ने 96 अंक हासिल किए। केमिस्ट्री और फिजिक्स में अलीशा और अनिका ने 95 अंक, पंजाबी में अनिका ने 95 अंक, राजनीति शास्त्र में वैशाली ने 95, होम साइंस में आस्था ने 94, हिंदी में वैशाली ने 93 अंक, फिजिकल एजुकेशन में उर्वशी ने 95, बिजनेस स्टडी में अंशुल ने 94 अंक हासिल किए। प्रिंसीपल ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सभी छात्राएं अपनी अध्यापिकाओं से मिली तथा आशीर्वाद भी लिया।