नीतियां छात्रों, कामकाजी महिलाओं, श्रमिकों और वरिष्ठ नागरिकों की आवास संबंधी जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, श्रमिकों और वरिष्ठ नागरिकों आदि की आवास की जरूरतों को पूरा करने और सभी को किफायती आवास सुनिश्चित करने के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन को साकार करने के लिए पांच किफायती रेंटल हाउसिंग नीतियां तैयार की गई हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इन पांच किफायती रेंटल हाउसिंग नीतियों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें रिटायरमेंट हाउसिंग नियोजित विकास नीति, किफायती रेंटल हाउसिंग नीति, स्टूडेंट रेंटल हाउसिंग नियोजित विकास नीति, मेडिको असिस्टेड लिविंग फैसिलिटीज नियोजित विकास नीति और कामकाजी महिला छात्रावास नियोजित विकास नीति शामिल है।
इन पांच नीतियों को हरियाणा अनुसूचित सडक़ें एवं नियंत्रित क्षेत्र प्रतिबंध अनियंत्रित अधिनियम,1963 के तहत सीएलयू की अनुमति और हरियाणा शहरी क्षेत्र विकास एवं विनियमन अधिनियम,1975 के तहत लाइसेंस प्रदान करके तैयार किया गया है। उक्त नीतियों के लिए जनसाधारण से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थी और प्रासंगिक सुझावों को नीतियों में उपयुक्त रूप से शामिल किया गया है।