न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। कोरोना के हालात पर तेजी से नियंत्रण के साथ ही राज्य में शैक्षिक परिस्थितियां भी सामान्य होती जा रही हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भी बदले हालात में फार्मेसी कॉलेजों की कक्षाओं को फिर से ऑफलाइन मोड में शुरू कर दिया है। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि 5 अगस्त से फार्मेसी महाविद्यालयों में कक्षाओं को शुरू कर दिया गया है। गालरिया ने कहा कि कुछ समय पहले लॉकडाउन के कारण इन कक्षाओं को बंद कर दिया गया था। अब ऑफलाइन कक्षाओं के दोबारा शुरू होने के साथ ही सभी फार्मेसी महाविद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइंस की सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं।