हवाई अड्डे से उड़ान संचालन की शुरुआत के साथ परियोजना का चरण-1 पहले ही पूरा हो चुका
चरण-2 के तहत हवाई पट्टी 4000 फीट से बढ़ाकर 10000 फीट करने का काम चल रहा
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मौजूदा हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार रखने की स्वीकृति प्रदान की गई। 2018-19 में हवाई अड्डे के लिए हवाई अड्डा लाइसेंस की खरीद और भारत सरकार की आरसीएस उड़ान योजना के तहत हिसार हवाई अड्डे से उड़ान संचालन की शुरुआत के साथ परियोजना का चरण-1 पहले ही पूरा हो चुका है। परियोजना के चरण-2 के तहत हवाई पट्टी को उसकी मौजूदा लंबाई 4000 फीट से बढ़ाकर 10000 फीट करने का काम पहले से ही किया जा रहा है।
इंटीग्रेटेड एविएशन हब हिसार परियोजना के चरण-2 के तहत विभिन्न उप-परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 26 जुलाई, 2021 को स्थायी वित्तीय समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में वैश्य समुदाय के अपार योगदान का सम्मान करते हुए हिसार के मौजूदा हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार रखा जाना उचित होगा क्योंकि यह हवाई अड्डा अग्रोहा शहर के निकट स्थित है जो महान राजा महाराजा अग्रसेन का साम्राज्य था।