न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।शिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को शहर के प्राचीनतम तीर्थ भूतेश्वर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। यहां हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने स्वप्रकट शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। तीर्थ परिसर में कट्टु के पकौड़े और शामक की खीर का प्रसाद वितरण हुआ।शिवरात्रि पर्व की शुरुआत रात को मंदिर परिसर में डाक कावड़ के अर्पण से हुई। सैकड़ों युवा हरिद्वार से गंगाजल लेकर नाचते गाते व धार्मिक गीतों की धुन पर थिरकते हुए पहुंचे।
उनके स्वागत में सैकड़ों श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े रहे। सुबह 4 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक के लिए मंत्रोच्चारण शुरू हुआ। इस अवसर पर आयोजित आरती में समाजसेवी राजीव गोयल व उनकी धर्मपत्नी मुख्य यजमान के तौर पर उपस्थित रहे। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने सभी ओर तरक्की व खुशहाली की कामना की।सुबह 4 बजे से दोपहर एक बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु कई-कई घंटे लाइन में लगे रहे। तीर्थ प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करने का आग्रह करते रहे। पुलिस सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे।