न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। विधानसभा क्षेत्र लाडवा में 9 अगस्त को होने वाली शहीद समान तिरंगा यात्रा को बडी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी। यह जानकारी सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने बाबैन में भाजपा नेता प्रदेशी हमीदपुर के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव-गांवों में जाकर लोगों को शहीदों के प्रति समान देने के लिए शहीद समान तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए आमन्त्रित किया।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहीदों को मान सम्मान देने के लिए प्रदेश में शहीद सम्मान तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के लिए बाबैन क्षेत्र के जिस भी गांवों में गए वहां पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत करने का आश्वसन दिया। लोगों को शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में आमंत्रित करने के लिए बाबैन क्षेत्र के गांव सुनारियों, हमीदपुर, घिसरपड़ी, बीड़ सुजरा बाबैन आदि गांव में जाकर शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में पहुंचने का आह्वान किया,ताकि अपने देश के महान शहीदों को मान-सम्मान दे सकें।
उन्होंने बताया कि शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा को लेकर क्षेत्र के लोगों में बहुत अधिक उत्साह है और आने वाली 9 अगस्त को हजारों की संख्या में पुरूष एवं महिलाएं इसमें शामिल होगी और यह शहीदों के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा दिया गया बहुत अच्छा मान सम्मान होगा। धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि विपक्षी दल तरह-तरह की भ्रांतियां फैला कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यह हम सभी का सौभाग्य है कि देश को नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला जिन्होंने ऐसे ऐसे कार्य कर दिखाए जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सूझबूझ से जिस तरह जम्मू-कश्मीर से धारा-370 एवं 35ए को समाप्त किया वह अपने आप में देश के लिए बहुत बडी सौगात है। इसी प्रकार हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना किसी भेदभाव सभी विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवाकर पारदर्शी मुख्यमंत्री होने का सबूत दिया है, प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना, प्रदेश के हर वर्ग के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करना यह अपने आप में एक सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा, कृषि को बढ़ावा देने, अनेकों विकासात्मक योजनाएं लागू कर उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार स्मृद्घि योजना, मेरा पानी मेरी विरासत योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, स्वरोजगार योजना, किसान पेंशन योजना, बालिका समृद्धि योजना, भावांतर भरपाई योजना, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना और दीन दयाल जन आवास योजना, हरियाणा मनोहर ज्योति योजना सोलर लाईट सिस्टम, हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना, ऑन लाईन रजिस्टे्रशन आदि सैंकडों योजनाएं चलाई है जिनका सीधा-सीधा लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा है। इस मौके पर प्रदेशी हमीदपुर, शिव कुमार बीड़ सुजरा, गुरनाम सैनी व अन्य भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।