विधायक सुभाष सुधा ने नगरपरिषद कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
एनडीसी कार्यों को जल्द से जल्द निपटाने के दिए आदेश,लापरवाही नहीं होगी सहन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने नगरपरिषद कार्यालय की हाउस टैक्स ब्रांच में खामियां मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाई और आदेश दिए कि हाउस टैक्स की फाइलों को अच्छे तरीके से रखा जाए और तमाम रिकार्ड अप टू डेट होना चाहिए। अगर भविष्य में इस तरह की खामियां पाई गई तो अधिकारी और कर्मचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वे शुक्रवार को नगरपरिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण करने उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इसके बाद विधायक सुभाष सुधा ने दोपहर बाद नप कार्यालय में पहुंचकर हाउस टैक्स ब्रांच, सीएसआई आफिस, ईओ आफिस सहित अन्य कक्षों का अवलोकन किया। इस दौरान हाउस टैक्स ब्रांच में फाईल रिकार्ड रखने की खामिया पाई गई।
इन खामियों को लेकर विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाउस टैक्स शाखा के रिकार्ड को सम्भाल कर अलमारियों में रखा जाए और सारे रिकार्ड को अप टू डेट किया जाए, जब नप का रिकार्ड अप टू डेट होगा तो लोगों को हाउस टैक्स देने में दिक्कतें नहीं आएगी और इससे नप कार्यालय के हाउस टैक्स की रिकवरी में बढोतरी होगी। विधायक ने बिल्डिंग ब्रांच का निरीक्षण करते हुए एनडीसी जारी करने की प्रक्रिया और रिकार्ड को देखा। यहां पर कर्मचारियों फीडबैक ली कि प्रतिदिन कितने एनडीसी जारी किए जा रहे है और कितनी फाईलें पैंडिंग है। विधायक ने कहा कि एनडीसी की कोई भी फाईल पैंडिंग नहीं होनी चाहिए। इसके लिए बकायदा पोर्टल बनाया गया है ताकि लोग अपना आवेदन दें और पोर्टल के माध्यम से जल्द से जल्द एनडीसी सम्बन्धित व्यक्ति को मिल सके।
इसके बाद विधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को एसी में ना बैठकर लोगों की समस्याओं को सहजता से सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में लोग बड़ी उम्मीद के साथ पहुंचते है, अगर अधिकारियों व कर्मचारियों का व्यवहार ठीक ना मिले और कोई सीट पर ना मिले तो आम नागरिक प्रशासन और सरकार को गलत नजरिए से देखना शुरु कर देता है। इसलिए अधिकारी व कर्मचारी अपनी सीटों पर बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने पर फोकस रखे, इससे सरकार और प्रशासन की छवि में निखार आएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी जल्द से जल्द लोगों की लम्बित फाईलों का निपटान करना सुनिश्चित करे। इसके लिए कुछ समय भी निर्धारित करे ताकि दोबारा निरीक्षण करने के उपरांत कोई भी लम्बित फाईल सीटों पर नजर ना आए।