न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। 7 और 08 अगस्त 2021 को पुलिस विभाग के सिपाही पद की परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इस दौरान शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने दी। जानकारी देते हुए सुभाष चन्द्र ने बताया कि 07 व 08 अगस्त 2021 हरियाणा पुलिस में सिपाही पद की लिखित परीक्षा शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होनी है ।
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र द्वारा जारी आदेशो में कहा है कि परीक्षा केन्द्रों के आस-पास पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है तथा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।परीक्षा के मध्यनजर दिनांक 07 व 08 अगस्त 2021 को सुबह 07 बजे से शाम 07 बजे तक आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर सभी भारी वाहनों की शहर में एंट्री पर पाबंधी रहेगी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंधी लगाई गई है।
उन्होंने कहा की इस परीक्षा में दूर दराज के जिलो से भी परीक्षार्थीयों के आने से शहर में वाहनों की भीड़ रहने का अंदेशा है। अत: आमजन से भी अपील है कि इन दिनों में अनाव्यशक रूप से गाड़ी लेकर शहर की तरफ ना जाएं । सभी थाना प्रभारियो को आदेश दिए गये हैं कि अपने-अपने एरिया में व परीक्षा केन्द्रों के नजदीक गस्त बढ़ाएं तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायें ।