न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। नगर की एक मेडिकल लैब में ईडी की छापेमारी की है। मामला कुंभ मेले में एक लाख से ज्यादा फर्जी कोरोना जांच की रिपोर्ट से जुड़ा बताया गया है। इस प्रकरण में तीन मेडिकल लैब के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आज हरियाणा के हिसार जिले में रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित एक लैब में ईडी (एनफोर्समेंट डारेक्टोरेट) प्रवर्तन निदेशालय की 11 सदस्सीय टीम जांच के लिए पहुंची। कार्रवाई के दौरान इस टीम मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है। काबिलेगौर है कि लैब में जांच के लिए उत्तराखंड और चंडीगढ़ की संयुक्त टीमों में शामिल 11 सदस्य तीन गाड़ियों हिसार आए। टीम की कार्रवाई के दौरान लोकल पुलिस भी मौजूद रही।