रात को करीब पौने दो घंटे तक मार्बल कारोबारी सतीश अग्रवाल की कोठी में रहे कच्छाधारी गिरोह के छह सदस्य
हिसार क्षेत्र में कच्छाधारी गिरोह की बड़ी वारदात,पुलिस टीमें कर रही हैं जांच
न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। तेजधार हथियार और मैकेनिकल औजार लेकर एक कारोबारी की कोठी में दाखिल हुए कच्छाधारी गिरोह ने 35 लाख की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस गिरोह के छह से अधिक लोगों की चहल कदमी कोठी के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। गिरोह के कुछ लोगों के मुंह पर कपड़ा है और एक तेजधार हथियार के साथ आए इस गिरोह के मुखिया का चेहरा एकदम साफ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है।
गिरोह ने इस वारदाता को रात करीब 2 बजे से पौने चार बजे के बीच अंजाम दिया था। घटनाक्रम के समय कोठी में कारोबारी समेत परिवार के 6 सदस्य सोए हुए थे। वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि पूरे घटनाक्रम के समय घर में सोए हुए किसी भी सदस्य को भनक तक नहीं लगी। इस क्षेत्र में कच्छाधारी गिरोह का यह मामला दिनभर चर्चा में रहा। क्षेत्र में इस गिरोह की यह बड़ी वारदात है।
इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गिरोह ने कोठी में रखी तिजोरी को काटा और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी निकाली।वारदात गुरुवार देर रात को इंडस्ट्रियल एरिया में मार्बल के कारोबारी सतीश अग्रवाल की कोठी में अंजाम दी गई। इस कोठी की तिजोरी से 50 तोला सोना, 3 किलो चांदी व 7 लाख की नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।सीन आफ क्राईम की टीम ने सेंपल लिए हैं।